जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कटनी में कार पर गिरी क्रेन, चकनाचूर हुई गाड़ी, दो घायल, ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान हुआ हादसा

कटनी। रीठी थाना क्षेत्र के देवरीकला रेलवे फाटक पर चल रहे निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। शनिवार शाम क्रेन का एक हिस्सा पास से गुजर रही कार पर गिर गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। हादसे के समय कार में मौजूद चार लोगों में से दो सुरक्षित बच गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले में ब्रिज निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही सामने आई है।

कार सवार 4 में से दो घायल

जानकारी के मुताबिक, कोतमा निवासी जैन परिवार कुंडलपुर में दर्शन कर लौट रहा था। देवरीकला रेलवे फाटक के पास से गुजरते समय निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर काम कर रही क्रेन का हिस्सा अचानक उनकी कार के पीछे गिर पड़ा। इससे कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे सुनील जैन और हर्षिता जैन को चोटें आईं। जबकि सवार जतिन जैन व दीप्ति जैन सुरक्षित रहे।

हादसे के दौरान क्रेन का हिस्सा कार की डिक्की पर गिरा। अगर यह हिस्सा कुछ सेकंड पहले गिरता तो कार के बीचो-बीच गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में सुरक्षा की अनदेखी पर नाराजगी जताई है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान डायवर्सन रोड से वाहनों को निकाला जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। डायवर्सन के पास पर्याप्त बैरिकेडिंग और सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।

घटना की जानकारी लगते ही रीठी थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय नागरिकों और पीड़ितों ने ठेकेदार और निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- धार में लोकायुक्त की कार्रवाई, 40 हजार की रिश्वत लेते जनपद लेखापाल पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस

संबंधित खबरें...

Back to top button