
दिल्ली – अरुण जेटली स्टेडियम में आज का दिन आस्ट्रेलियन ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए। 400 रनों के भारी-भरकम टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम महज 90 रनों पर सिमट गई। पहले वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए शतकीय पारी खेली, वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने तो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ दी। उन्होंने महज 44 गेंदों पर 106 रन ठोके। अपनी मैन ऑफ द मैच वाली इस पारी में मैक्सवेल ने 8 छक्के और 9 चौके लगाए। यह विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक है। मैक्सवेल ने महज 40 गेदों में सेंचुरी पूरा कर सउथ अफ्रीकन खिलाड़ी एडेन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ा।
ताश के पत्तों की तरह बिखरी नीदरलैंड
विगत 17 तारीख को अपने चमत्कारिक खेल से साउथ अफ्रीका को हराकर चौंका देने वाली टीम नीदरलैंड आज कोई उलटफेर नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया द्वारा तय 400 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम केवल 21 ओवर में 90 रनों पर सिमट गई। आलम ये रहा कि नीदरलैंड की टीम के छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। कंगारू टीम की तरफ से एडम जैंपा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में महज 8 रन देकर 4 विकेट झटके। नीदरलैंड की तरफ से भारतीय मूल के ओपनर विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। ये विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1717195478876524757
नीदरलैंड के गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। हालांकि कंगारू टीम का पहला विकेट महज 28 रन के स्कोर पर गिरा, जब मिशेल मार्श 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने 132 रनों की साझेदारी की। वार्नर ने एक बार फिर विश्व कप में शतक (104 रन,93 बॉल) जड़ा, जबकि स्टीव स्मिथ अर्धशतक (71) बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लाबुशेन ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए हाफ सेंचुरी (62 रन) जमाई, लेकिन मैक्सवेल ने आकर नीदरलैंड की टीम की धज्जियां उड़ा दीं और चौके-छक्कों की बरसात करते हुए महज 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस हार के साथ नीदरलैंड अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें स्थान पर आ गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट प्लस में आ गया है और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें – डिकॉक के शतक से दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया