भोपालमध्य प्रदेश

विदिशा : बेतवा नदी में डूबे 3 युवक, 2 को बचाया… एक की तलाश जारी; नहाने गए थे तीनों दोस्त

विदिशा जिले में शुक्रवार को एक हादसा हो गया। बेतवा नदी में नहाने गए 3 दोस्त डूब गए। इसमें से दो दोस्तों बचा लिया गया। जबकि, एक अभी तक लापता है। जिसकों खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

नहाते समय डूबे तीनों दोस्त

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय के पास बेरखेड़ी बिरसा गांव में शुक्रवार को सुबह बेतवा नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूब गए। जिनमें से दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन, तीसरा युवक रवि कुशवाह (15) पानी में डूब गया। गांव पहुंचकर दोनों युवकों ने घटना की जानकारी लोगों को दी।

युवक की तलाश जारी

ग्रामीणों ने पहुंचकर अपने स्तर पर युवक को खोजने की कोशिश की। इसके बाद में होमगार्ड के जवान वहां पहुंचे और उन्होंने रवि की तलाश करना शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक रवि का पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि नहाने गए तीन युवकों में से एक की उम्र 24 साल, दूसरा 20 साल और तीसरा रवि की उम्र 15 साल थी।

ये भी पढ़ें: Sagar Serial Killer Update : सीरियल किलर गिरफ्तार… KGF के रॉकी भाई से था प्रभावित; सागर-भोपाल और पुणे में 6 चौकीदारों को मारा

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button