ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

उमा भारती ने की धार्मिक नगरों में शराबबंदी की तारीफ, CM ने धन्यवाद कर लिखा- ये सरकार की प्राथमिकता है और आस्था का सम्मान होगा

भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह निर्णय 1 अप्रैल से लागू किया जा सकता है। सरकार के इस कदम की पूर्व सीएम उमा भारती ने तारीफ की है।

पूर्ण शराबबंदी की दिशा में एक और कदम

पूर्व सीएम उमा भारती ने X पर लिखा- मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के द्वारा “धार्मिक शहरों में पूर्ण शराब बंदी” अभूतपूर्व निर्णय है, इसके लिए मोहन यादव जी का अभिनंदन। दो साल पहले हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब पर प्रतिबंध नीति बहुत ही जनहितकारी एवं व्यवहारिक थी। हम पूर्ण शराबबंदी की ओर ही बढ़ रहे थे। यह पूर्ण शराबबंदी की दिशा में एक और कदम है।


सीएम ने उमा भारती का किया धन्यवाद

पूर्व सीएम उमा भारती के ट्वीट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिखा- ”आदरणीय दीदी प्रणाम! प्रदेश के धार्मिक शहरों में पूर्ण शराब बंदी का निर्णय सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इससे न केवल धार्मिक श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान होगा, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा मिलेगी। आपके आशीर्वचन के लिए धन्यवाद।


किन शहरों में होगा असर?

शराबबंदी उन 17 नगरों में लागू होगी, जिन्हें धार्मिक महत्व का माना गया है। इनमें प्रमुख रूप से उज्जैन, अमरकंटक, चित्रकूट और महेश्वर जैसे शहर शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इस बारे में सरकार द्वारा पूरी सूची जल्द जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश उद्योगपति चर्चा, मोहन यादव का एक और बड़ा दांव, पुणे में आज निवेशकों से करेंगे चर्चा

संबंधित खबरें...

Back to top button