ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश उद्योगपति चर्चा, मोहन यादव का एक और बड़ा दांव, पुणे में आज निवेशकों से करेंगे चर्चा

भोपालमध्य प्रदेश सरकार अब औद्योगिक विकास और निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए 22 जनवरी को पुणे में एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित करने जा रही है। इस दौरान सीएम उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों और निवेशकों से चर्चा करेंगे। राज्य में निवेश के अनुकूल वातावरण पर चर्चा होगी। राज्य सरकार ने प्रदेश को निवेश-अनुकूल नीतियों, उत्कृष्ट बुनियादी ढाँचे और कुशल मानव संसाधन के माध्यम से निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है।

4 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले

एक साल में अब तक राज्य को 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सरकार का दावा है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए यह सत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और कोयंबटूर में इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किए जा चुके हैं। यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 24 और 25 फरवरी में भोपाल में होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ की तैयारियों का हिस्सा है।

पुणे में इंटरैक्टिव सेशन में उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के चेयरमैन संजय किर्लोस्कर विशेष अतिथि होंगे, जबकि पिनेकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुधीर मेहता नेटवर्किंग डिनर की मेजबानी करेंगे।

IT, एग्रीटेक समेत कई क्षेत्रों में निवेश की संभावना

फोर्स मोटर्स के चेयरमैन डॉ. अभय फिरोदिया और ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हिरोशी योशिजाना भी इस सत्र में अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे। सत्र में मध्यप्रदेश में फिनटेक, आईटी, आईटीईएस, एग्रीटेक, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा, स्वास्थ्य सेवाओं, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, कौशल विकास और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग विभाग से संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button