ग्वालियरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Amit Shah In MP : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- कोई बूथ ऐसा ना हो, जहां भाजपा की जीत ना हो

ग्वालियर/खजुराहो/ भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश प्रवास पर हैं। शाह ने ग्वालियर के होटल आदित्याज में ग्वालियर और चंबल कलस्टर प्रबंध समिति के साथ बैठक की। खजुराहो में आगामी लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को विजय का संकल्प दिलाते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगले पांच साल महान भारत की नींव डालने के हैं और लोकसभा चुनाव में कोई ऐसा बूथ ना हो, जहां भाजपा की जीत ना हो।

मध्य प्रदेश संगठन की भूमि है : शाह

अमित शाह अपने एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान खजुराहो में बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित रहे। शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि वे क्लस्टर के 23 हजार बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत के लिए और उन्हें विजय संकल्प दिलाने आए हैं। उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियां अनेक कारणों से जीततीं हैं, पर भाजपा बूथ कार्यकर्ता की बदौलत ही जीतती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 400 पार का लक्ष्य बूथ कार्यकर्ताओ के बिना नहीं हो सकता। मध्यप्रदेश संगठन की भूमि है। कोई बूथ ऐसा ना हो, जहां भाजपा की जीत ना हो।

सभी सीटों से प्रधानमंत्री की झोली भर दें : शाह

गृह मंत्री शाह ने कहा कि हर बूथ कार्यकर्ता अपने बूथ पर ‘नरेंद्र मोदी’ बन कर खड़ा रहे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से 27 और 2019 में 29 में से 28 सीटें भाजपा की झोली में आईं थीं। इस बार शेष बची एक सीट को भी कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में लाकर प्रधानमंत्री की झोली भर दें।

भाजपा ने हर वादा पूरा किया : शाह

गृह मंत्री शाह ने कहा कि भाजपा ने 10 साल में हर वादा पूरा किया है। भाजपा ने राम मंदिर बनाने का कहा था। इसी क्रम में उन्होंने वर्ष 2019 का संदर्भ देते हुए कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि अध्यक्ष रहते हुए वे शाह और भाजपा का मजाक उड़ाते थे और कहते थे कि राम मंदिर की भाजपा तिथि नहीं बताएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 की तारीख 10 सहस्त्र साल के इतिहास में दर्ज हुई है।

कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

गृह मंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने सालों मंदिर का मुद्दा अटकाया। कांग्रेस के साथी सनातन धर्म को गाली देते नहीं थकते, कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद को मुद्दा बनाया। राजा भोज के नाम पर मेट्रो ट्रेन का, रविदास मंदिर का और नर्मदा मां के जयकारों का भी अपमान किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई तक में भव्य मंदिर बनवा कर आ गए। कांग्रेस को सनातन धर्म का अपमान किए बिना चैन नहीं आता।

शाह बोले – भाजपा जो कहती है, वो करती है

शाह ने कहा कि भाजपा जो कहती है, करती है, अब प्रधानमंत्री ने देश को विकसित बनाने का कहा है, अगले पांच साल महान भारत की नींव डालने के हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 10 साल में 12 लाख करोड़ का घोटाला किया। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार के बारे में कहा कि विरोधी भी मोदी पर ‘पाई’ का आरोप नहीं लगा सकते। मोदी ने शासन में पारदर्शिता दी है। हर किसान की समस्या दूर करने का प्रयास किया है। यही कारण है कि कांग्रेस अब राजनीतिक परिद्दश्य में कहीं दिखाई नहीं देती। हर राज्य में भाजपा की सरकार आती है।

400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य हासिल करने के लिए पिछले आम चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट हासिल करने का प्रयास करने को कहा। शाह मध्य प्रदेश की चार लोकसभा सीट- मुरैना, भिंड, गुना और ग्वालियर के ग्वालियर-चंबल ‘क्लस्टर’ की बूथ प्रबंधन समिति के लगभग 400 नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे।

बैठक में हिस्सा लेने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने शाह को उद्धृत करते हुए कहा कि पार्टी के लिये हर एक मत महत्वपूर्ण है। शाह ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने को कहा। नेता ने शाह के हवाले से कहा कि लोकसभा चुनाव में लगभग 100 दिन बचे हैं। केंद्रीय मंत्री ने जमीनी स्थिति जानने के लिए पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक-एक कर बैठक की और लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ रणनीतियों पर चर्चा की।

ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक को किया संबोधित

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित किया। बैठक में क्लस्टर में शामिल ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना-शिवपुरी लोकसभा सीटों से जुड़े पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं ग्वालियर-चंबल कलस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह मंच पर उपस्थित रहे।

MP की सभी सीटों पर जीत चाहिए : शाह

शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा- मध्य प्रदेश में भाजपा ने इस बार सभी 29 सीटों पर पार्टी का परचम लहराने का लक्ष्य रखा है। पिछले चुनाव में उसने छिंदवाड़ा को छोड़कर शेष 28 सीटों पर विजय हासिल की थी। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना है, इसके बाद प्रचंड जीत हमारी होगी। शाह ने पार्टी छोड़कर आने वालों को लेकर कहा कांग्रेस में जिन कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं हो रही है, वे बीजेपी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाए।

सीएम ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया। शाह ग्वालियर में ग्वालियर व चंबल लोकसभा क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर लगभग ढाई बजे वे छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचेंगे।

ये मंत्री होंगे मिनिस्टर इन वेटिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान 3 स्थानों पर प्रवास के मद्देनजर एयरपोर्ट पर मिनिस्टर इन वेटिंग तैनात किए गए हैं। 25 फरवरी को ग्वालियर एयरपोर्ट पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तैनात रहेंगे। खजुराहो एयरपोर्ट पर पीएचई विभाग की मंत्री संपतिया उइके शाह का स्वागत करेंगी। भोपाल एयरपोर्ट पर खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग मिनिस्टर इन वेटिंग के रूप में शाह की अगवानी करेंगे।

शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • 1.35 बजे ग्वालियर से खजुराहो रवाना होंगे।
  • 2.25 बजे छतरपुर के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • 2.40 बजे खजुराहो के मेला ग्राउंड में लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
  • 3.55 बजे खजुराहो से चलकर शाम 5 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • 5.15 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे।
  • 6.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दमन के लिए रवाना होंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button