इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : करणी सेना का प्रदर्शन, पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव; मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने की थी आत्महत्या

उज्जैन। राजपूत समाज के एक युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में आज राजपूत करणी सेना ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया और ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि 4 -5 दिन पहले घटिया थाना क्षेत्र के भान बड़ोदिया गांव में रहने वाले अजय सिंह चौहान नामक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ढाबला रेहवारी में रहने वाले तीन-चार लोग उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल हो जाने के बाद अजय ने आत्महत्या कर ली थी। घटिया पुलिस ने मामला कायम करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिनकी कोर्ट से जमानत भी हो चुकी है।

चक्काजाम की दी चेतावनी

इसी मामले को लेकर आज राजपूत करणी सेना ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर एडिशनल एसपी आकाश भूरिया को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो चक्काजाम किया जाएगा।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- उज्जैन : रामघाट पर श्रद्धालुओं को नहाने से रोका, पुलिस ने डंडों से पीटा, वायरल हुआ VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button