इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : रामघाट पर श्रद्धालुओं को नहाने से रोका, पुलिस ने डंडों से पीटा, वायरल हुआ VIDEO

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में रविवार को श्रद्धालुओं को क्षिप्रा नदी में स्नान करने से रोकने आए पुलिसकर्मी द्वारा डंडे से पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक महिला और पुरुष है, जहां पर पुलिस द्वारा पहले उन्हें नहाने से रोका गया और जब वह नहीं रुके तो उनकी डंडे से पिटाई भी कर दी गई।

दरअसल, उज्जैन में लगातार नदी में उफान आ रहे हैं और क्षिप्रा नदी खतरे से ऊपर बह रही है। इस कारण से एहतियात के तौर घाटों पर लगे हुए पुलिसकर्मी और बचाव दल द्वारा लगातार श्रद्धालुओं को नदी में उतरने की मनाही की गई है। लेकिन, इसके बावजूद भी कुछ श्रद्धालु रामघाट पर नहाने पहुंच जाते हैं, जिस कारण से रविवार को यह वीडियो सामने आया है।

नहाने से मना करने के बाद भी श्रद्धालु नदी में उतरा

जानकारी के अनुसार, रविवार को शिप्रा घाट पर नहाने आए श्रद्धालु नदी में उतर आ गया। घाट पर मौजूद कुछ सुरक्षा में लगे हुए पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें पहले नहाने से साफ मना किया, लेकिन इसके बावजूद भी पुरुष श्रद्धालु नदी में उतर गया। इस दौरान मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने उन्हें नदी से तुरंत बाहर करने को कहा, तभी घाट पर मौजूद पुलिसकर्मी को जानकारी लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए।

महाकाल थाने में श्रद्धालु ने मानी गलती

पानी से बाहर आने के बाद दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और पुलिसकर्मी द्वारा पुरुष श्रद्धालु को डंडे से मारा गया। वीडियो वायरल होने के बाद सभी को महाकाल थाने लाया गया, लेकिन श्रद्धालु द्वारा अपनी गलती मानने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल की तीसरी शाही सवारी, भक्‍तों को तीन रूपों में देंगे दर्शन; नगर भ्रमण पर शिव-तांडव रूप में निकलेंगे भगवान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button