
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक में आग लग गई। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
कार ने दो बाइक को मारी टक्कर
भैरवगढ़ पुलिस के अनुसार, उन्हेल मार्ग पर आज दोपहर करीब ढाई बजे यह हादसा हुआ है। कार सवार उन्हेल निवासी विनोद पिता रघुराम भैरवगढ़ से उन्हेल लौट रहा था। वहीं मुंशी खान, पत्नी जुबैदा के साथ पारिवारिक कार्यक्रम से उज्जैन लौट रहे थे। तेज रफ्तार होने के कारण विनोद ने पहले मुंशी की बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद एक अन्य बाइक को चपेट में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, दूसरी बाइक पर कुंडला निवासी जसवंत लखारा, पत्नी निर्मला के साथ जा रहे थे। हादसे के बाद इनकी बाइक में आग लग गई।
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में दो बाइक सवार दंपती की मौत हुई है। मरने वालों की पहचान मुंशी खान, पत्नी जुबैदा और जसवंत लखारा, पत्नी निर्मला के रूप में हुई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे का शिकार हुए उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, बेकाबू होकर कार डिवाइडर से टकराई; 3 घायल