ताजा खबरराष्ट्रीय

सड़क हादसे का शिकार हुए उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, बेकाबू होकर कार डिवाइडर से टकराई; 3 घायल

हल्द्वानीउत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सड़क हादसे का शिकार हो गए। हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में हरीश रावत बाल-बाल बच गए, उन्हें मामूली चोट आई हैं। जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया।

हादसे की वजह

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार देर रात उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर जा रहे थे, तभी बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वाहन को ओवरटेक करते समय चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद हरीश रावत और उनके साथ बैठे कार्यकर्ता घायल हो गए। स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नहीं खुले कार के एयरबैग

हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद भी कार के एयरबैग नहीं खुले, जिसके कारण कार की सेफ्टी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल, हरीश रावत की हालत स्थिर है।

ये भी पढ़ें- गुजरात के पालनपुर में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन पुल ढहा, 3 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button