
उज्जैन। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है रोजाना शहर में चोरी की वारदातें हो रही है। जिसको देखकर ऐसा लगता है कि शहर में कोई चोर गिरोह सक्रिय है। बीती रात टावर चौक स्थित एक नमकीन की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर दुकान में रखी हजारों की नकदी और सामान चुरा ले गए। सूचना मिलने के बाद माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
जानें पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि कल देर रात उज्जैन शहर के टावर चौक स्थित जैन नमकीन एंड एवर फ्रेश की दुकान में चोरी की वारदात हुई। यहां से बदमाश दुकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले में रखे हजारों रुपए और काजू-बादाम सहित अन्य सामान चुरा ले गए। चोरी का पता आज सुबह उस वक्त लगा, जब दुकान मालिक यहां पहुंचे। जिन्होंने दुकान के ताले टूटे देखकर माधवनगर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। वहीं, एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। दुकान मालिक राजेंद्र जैन ने बताया कि बदमाश हजारों रुपए नकदी और सामान चुरा ले गए हैं।
#उज्जैन : टावर चौक स्थित एक नमकीन की दुकान में चोरी की वारदात, हजारों रुपए नकदी और सामान ले भागे चोर। माधव नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी। देखें #VIDEO @MPPoliceDeptt @CommissionerUJN @ujjain_sp#UjjainPolice #MPNews #PeoplesUpdate #Ujjain pic.twitter.com/V5RnKa9GJ1
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 15, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- शिवपुरी के खनियाधाना थाने में पदस्थ ASI सुकल मरावी ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से सिर में मारी गोली