इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन में ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ का आयोजन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिखाए करतब… बजाया डमरू; गाया- रामजी की लीला है न्‍यारी

उज्जैन। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार सुबह महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ में शामिल हुए। सीएम ने ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ का शुभारंभ प्रभु श्रीराम जी, माता सीता जी, श्री लक्ष्मण जी और श्री हनुमान जी के स्वरूप की पूजा-अर्चना कर किया। इस दौरान उन्होंने रामजी की लीला है न्‍यारी भजन भी गाया। इसके साथ प्रतिभागी कलाकारों, बच्चों एवं नागरिकों का उत्साहवर्धन भी किया।

अंकपात से हुई राहगीरी की शुरुआत

उज्जैन में रविवार को अंकपात से राहगीरी की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री ने ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ में सहभागिता कर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। शहर में श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव में रविवार सुबह राम जनार्दन मंदिर के पास अदभुत नजारा रहा। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के चलते पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश और उज्जैन में भी उत्सव का आयोजन रहेगा।

महाकालेश्वर मंदिर में तैयार लड्‌डू प्रसादी अयोध्या रवाना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 19 जनवरी को भोपाल के मानस भवन से 5 लाख लड्डू प्रसादी के कंटेनरों को भगवा ध्वज लहराकर अयोध्या रवाना किया। ये लड्‌डू प्रसादी अयोध्या में 22 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा सीएम ने रामगोपाल सोनी की किताब अयोध्या का विमोचन भी किया। इससे पहले 15 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की चिंतामन जवासिया स्थित महाकालेश्वर भगवान के भोग लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे थे। यहां उन्होंने अयोध्या भेजे जाने वाले भोग के लड्डुओं के निर्माण का जायजा लिया था।

MP में 22 जनवरी को ड्राई डे

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 22 जनवरी को सभी पशुवध गृह, मांस-मछली की दुकाने बंद रहेंगी। इस संबंध में नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी कर आयुक्त नगर पालिक निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद और नगर परिषद को निर्देश जारी किए हैं। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। साथ ही राज्यभर की तमाम शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। इस दिन राज्य में पूरी तरह से ड्राई डे मनाया जाएगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अपने सभी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का भी ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर को लेकर MP में धूम : अयोध्या रवाना हुई महाकालेश्वर मंदिर में तैयार लड्‌डू प्रसादी, CM डॉ. यादव ने लहराया भगवा ध्वज

ये भी पढ़ें- MP में 22 जनवरी को बंद रहेंगे पशुवध गृह और मांस-मछली की दुकानें, आदेश जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button