ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक के मंत्री बी नागेंद्र ने दिया इस्तीफा, करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री बी नागेंद्र ने एसटी फंड से जुड़े कई करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जांच के घेरे में आने के बाद अपना इस्तीफे दे दिया। नागेंद्र गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपना इस्तीफा सौंपा है।

किसी बाहरी दबाव में नहीं लिया फैसला

इस्तीफा देने से पहले नागेंद्र ने पत्रकारों को बताया कि यह फैसला पूरी तरह से उनकी अपनी इच्छा से लिया गया है। किसी बाहरी दबाव में नहीं। उन्होंने शाम को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के साथ निर्धारित बैठक के दौरान अपने इस्तीफे की मंशा का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने चल रही जांच के बीच स्वेच्छा से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने पहले ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित अपने पार्टी नेताओं से बात कर ली है। इस्तीफा देने का फैसला मैंने साफ विवेक से लिया है।

187 करोड़ के अवैध ट्रांसफर

नागेंद्र का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड के लिए निर्धारित 187 करोड़ रुपए से अधिक की राशि को हैदराबाद में 18 से अधिक फर्जी बैंक खातों में अवैध रूप से स्थानांतरित करने में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर जांच और अटकलों का बाजार गर्म है।

इस्तीफे का उद्देश्य संभावित शर्मिंदगी से बचाना

मुख्यमंत्री को अभी तक अपने फैसले के बारे में औपचारिक रूप से सूचित नहीं करने के बावजूद, नागेंद्र ने निर्धारित बैठक समय से पहले पद छोड़ने की अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं की प्रतिष्ठा के लिए चिंता व्यक्त की और जोर देकर कहा कि उनके इस्तीफे का उद्देश्य उन्हें किसी भी संभावित शर्मिंदगी से बचाना है।

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF जवान ने कंगना को मारा थप्पड़, किसान आंदोलन पर बयान से थी आहत, महिला अफसर सस्पेंड

संबंधित खबरें...

Back to top button