
एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपनी तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस बीच उनके मैनेजर का रिएक्शन सामने आया है। उनके मैनेजर का दावा है कि ये सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है। गोविंदा फिल्म बना रहे हैं, लेकिन सुनीता उनके फिल्म बनाने के फेवर में नहीं हैं। वहीं इस पर गोविंदा का कहना है कि ‘फिलहाल बिजनेस की बातें चल रही हैं। मैं अपनी फिल्म की शुरुआत करने की प्रोसेस में हूं।’
गोविंदा के फिल्म बनाने से सुनीता नाराज
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है। गोविंदा फिल्म बना रहे हैं, लेकिन सुनीता उनके फिल्म बनाने के फेवर में नहीं हैं। जब गोविंदा अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे, तब भी सुनीता उनसे नाराज हो गई थी। इंटरव्यू के दौरान वे कई बार खुलकर बातें कह देते हैं, जिससे अफवाह बन जाती है। पहले भी उन्होंने कहा था कि वे और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं, जिससे चर्चा तेज हो गई थी। फिलहाल, गोविंदा अपनी नई फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसके कारण उनके ऑफिस में आर्टिस्ट्स का आना-जाना लगा रहता है। बाकी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश जारी है।
किसी मराठी एक्ट्रेस के साथ गोविंदा का अफेयर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा का 30 साल की किसी मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है, जिस वजह से उनकी पत्नी तलाक लेना चाहती हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इसे नामुमकिन बताया। साथ ही उन्होंने कहा- ‘दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जो भी मैटर है, वे आपस में सुलझा लेंगे।’
कृष्णा अभिषेक बोले- मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे
कृष्णा ने आगे कहा कि ‘मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे। मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ है। हो सकता है कि मामा-मामी में से किसी ने कोई स्टेटमेंट दिया हो, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है। वे लोग इतने साल से साथ रह रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस तरीके से उनका तलाक होगा।’
अलग अलग घरों में रहते हैं गोविंदा और सुनीता
सुनीता ने कुछ समय पहले बताया था कि वे और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके दो फ्लैट हैं- एक में वह अपने बच्चों के साथ रहती हैं, जबकि दूसरे में गोविंदा रहते हैं। गोविंदा के काम की वजह से वे देर रात घर आते हैं, इसी कारण वे साथ नहीं रहते।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा और सुनीता का तलाक ग्रे डिवोर्स कहा जाएगा। दरअसल, जब 25 से 40 साल तक साथ रहने के बाद कोई कपल तलाक लेता है, तो उसे ग्रे डिवोर्स कहते हैं।
ये भी पढ़ें- सूडान में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 46 लोगों की मौत, दो सालों से गृहयुद्ध में फंसा हुआ है देश