ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

अब छतरपुर में डांसिंग गर्ल : मंदिर के गेट के सामने ‘सेकेंड हैंड जवानी’ पर लगाए ठुमके, हिंदू संगठन नाराज

डांसिंग गर्ल श्रेया कालरा के बाद अब छतरपुर से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवती सड़क के बजाए मंदिर के गेट के सामने डांस करती हुई नजर आ रही है।

भोपाल। आम जनता में खुद की पब्लिसिटी करने का यंगस्टर्स ने एक नायाब तरीका चुन लिया है। किसी भी चौराहे या सार्वजनिक स्थान पर जाकर भारी भीड़ के बीच डांस या अन्य कोई कलात्मक गतिविधियां कर उसका वीडियो वायरल करने का चलन बढ़ता जा रहा है। इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल के पास डांस कर वाहवाही लूटने वाली डांसिंग गर्ल श्रेया कालरा के बाद अब छतरपुर से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवती सड़क के बजाए मंदिर के गेट के सामने डांस करती हुई नजर आ रही है।

डांसर के हैं यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर

वायरल हो रहा वीडियो छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का है। युवती भी यहीं की रहने वाली है और उसका नाम आरती साहू है। वीडियो में सेकेंड हैंड जवानी गाना बज रहा है, जिस पर युवती मंदिर के गेट पर डांस करती हुई दिख रही है। जानकारी के मुताबिक, वह इन वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर यूट्यूब पर अपलोड करती है। उसके करीब 25 लाख फॉलोवर हैं।

हिन्दू संगठनों ने जताई नाराजगी

इस वीडियो के वायरल होने के बाद विरोध में हिन्दू संगठनों ने नाराजगी जताई है। वीडियो के विरोध में बजरंग दल उतर आया है। बजरंग दल का कहना है कि हिंदू संस्कृति को बदनाम करने वाले लोगों को समाज में रहने का अधिकार नहीं है।

सभ्यता से वीडियो बना है तो विरोध क्यों : डांसर

डांसिंग गर्ल के द्वारा जारी किए गए इस वीडियो के वायरल होने के बाद उसका विरोध शुरू हो गया है। विरोध के चलते युवती ने भी अपने पक्ष में बयान जारी किया है। आरती साहू का कहना है कि उस वीडियो में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसका विरोध होना चाहिए। वीडियो पूरी सभ्यता से बनाया गया है, उसमें कुछ भी अश्लीलता नहीं है। शूट के दौरान मैं पूरी ड्रेस में थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button