इंदौरमध्य प्रदेश

Ujjain News : घर के आंगन में बैठे दो बच्चों पर गिरा बिजली का पोल, मौत; परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के ग्राम रलायता में आंगन में बैठे दो बच्चों पर बिजली का जर्जर खंभा गिर गया। जैसे ही परिजन दोनों बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के नाम निधि पिता कालूसिंह तीन साल, दीपपाल पिता दिलीप पांच साल बताए गए है। आपस में वह भाई-बहन थे।

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुआ है। परिजनों ने बताया कि एक साल पहले से बिजली विभाग को सीमेंट के जर्जर पोल को बदलने के लिए शिकायत की गई थी। इसका शिकायती पत्र भी उनके पास है। आवेदन करने के बाद भी विभाग ने पोल हटाने की पहल नहीं की।

गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम

घटना के बाद गुरुवार को बच्चों का पोस्टमार्टम होने के बाद ग्रामीणों और करणी सेना ने रलायता-घट्टिया मार्ग पर बच्चों के शव रखकर चक्काजाम कर दिया है। करणी सेना ने 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश

सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीएम संजीव साहू, थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना के बाद एसडीएम संजीव साहू ने जांच के निर्देश दे दिए हैं। करीब एक घंटे बाद आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने जाम हटाया।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button