इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : जंगल में मिले हड्डियों के टुकड़े और कपड़े, छात्रा का दूसरे स्टूडेंट्स से बात करना नहीं था पसंद इसलिए प्रेमी ने महिला मित्र की मदद से की हत्या, दोनों गिरफ्तार

इंदौर। बी फार्मा की छात्रा सारा सैयद की उसके फ्रेंड्स ने अपनी महिला मित्र की मदद से हत्या कर दी। पुलिस ढाई महीने से गुमशुदा मानकर सिर्फ टालमटोल कर रही थी। मामले में सारा के पिता सैयद साबिर अली ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की और बेटी को जल्द तलाशने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। बुधवार को पुलिस ने शक के आधार पर सारा के साथ पढ़ने वाले गौरव सरकार को हिरासत में लिया तो उसने स्निग्धा मिश्रा के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार लिया। पुलिस ने हरसौला (किशनगंज) से सारा की हड्डियां और कपड़े बरामद किए हैं।

पुलिस को कपड़े और हड्डियों के टुकड़े मिले

जानकारी के मुताबिक, खंडवा निवासी सारा सैयद साबिर अली बायपास स्थित एक्रोपोलिस कॉलेज में बी फार्मा (सेकंड ईयर) में पढ़ती थी। 26 अप्रैल 2024 को सारा की मां शबाना और मौसी अफसाना ने शिप्रा थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। बुधवार को पुलिस ने एक्रोपोलिस कॉलेज के छात्र गौरव सरकार (बंगाली चौराहा) और मेडिकेप्स की छात्रा स्निग्धा को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर गौरव ने सारा की हत्या करना कबूल लिया। उसने बताया कि सारा की हत्या करने के बाद उसका शव हरसौला फाटा के पास फेंका था। दोपहर को टीम दोनों आरोपितों को लेकर घटना स्थल पर पहुंची और सारा का शव तलाशा। पुलिस को मौके से सिर्फ कपड़े और हड्डियों के टुकड़े मिले। शव जानवर खा चुके थे।

https://x.com/psamachar1/status/1811333731195425279

पहले गला घोटा फिर चाकू मारकर की हत्या

डीआइजी (ग्रामीण) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, आरोपी गौरव शातिर किस्म का है। आरोपी गौरव सुभाष सरकार (23) सैयद सहारा के कॉलेज में ही पढ़ता था। उसकी सारा अली से दोस्ती हो गई।आरोपी छात्रा स्निग्धा सुनील मिश्रा (18) दूसरे कॉलेज में पढ़ती है। गौरव स्निग्धा से भी दोस्ती रखना चाहता था। इसे लेकर विवाद की स्थिति बन रही थी। विवाद बढ़ने पर सैयद सहारा (19) का कार में गला घोटा फिर चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले शव को ठिकाने लगाने का स्थान चुना। सारा को बहाने से किराए की कार में ले गए और गला घोंट दिया। गला घोंटने के बाद भी उसकी सांस चल रही थी। गौरव ने इसके बाद चाकू घोंपे और जान से खत्म कर दिया। दोनों ने मिलकर शव सुनसान जगह फेंका और शराब से खून के धब्बे साफ किए।

कोर्ट में लगी याचिका तो जागी पुलिस

बताया जा रहा है कि सारा 25 अप्रैल 2024 से लापता थी।शिप्रा थाना क्षेत्र में परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गौरव को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन छोड़ दिया। मोबाइल टॉवर लोकेशन और सीडीआर में नंबर मिलने के बाद भी सख्ती नहीं की। लंबा समय ज्यादा गुजर गया तो बेटी के पिता ने सैयद साबिर अली ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और शिप्रा टीआई जीएस महोबिया ने संदेहियों को बुलाया। आरोपितों से अलग-अलग पूछताछ करने पर वह टूट गए और मामला हत्या में बदल गया। पुलिस ने चोरल घाट से सारा का ब्रेसलेट, मोबाइल ढूंढा है।

ये भी पढ़ें- Ashoknagar News : पिता ने दो बच्चों को उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, VIDEO बनाकर पत्नी को भेजा

संबंधित खबरें...

Back to top button