
भोपाल। राजधानी में बारिश थमने के बाद मौसम बेहद खुशनुमा हो गया। इस सुहाने मौसम का लुत्फ लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक विभिन्न पर्यटन स्थल और डैमों पर पहुंचे। मौसम के साथ आज रविवार यानि छुट्टी का दिन होने से मजा दोगुना हो गया। इस दौरान कोई अपने दोस्तों के साथ तलाब पर मस्ती करने पहुंचा, तो वहीं कई लोगों ने फैमिली के साथ कलियासोत डैम, केरवा डैम, भदभदा डैम और बड़े तालाब पर पहुंचकर मौसम का लुत्फ उठाया।

#भोपाल में बढ़ रहा बांधों का जलस्तर, #कलियासोत_डैम के गेट खोले गए, देखें #वीडियो#MPNews #PeoplesUpdate #DamGateOpen pic.twitter.com/SCYmoZeJHy
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 24, 2022
कलियासोत डैम के गेट खुले
राजधानी में लगातार हो रही तेज बारिश से शहर के डैमों का वॉटर लेवल फुल टैंक हो गया है। कलियासोत डैम का वॉटर लेवल बढ़ जाने के कारण आज दोपहर एक के बाद एक कर कुल 9 गेट खोले गए हैं। इसी के साथ भदभदा डैम के भी सात गेट खोल दिए गए। शनिवार को दो गेट खोले गए थे। बड़े तालाब का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कलियासोत में भी वॉटर लेवल बढ़ रहा है। पिछली बार अगस्त 2020 में 5 बार भदभदा के गेट खोलने पड़े थे।
#भोपाल: #कलियासोत_डैम के गेट खुलने के बाद नजारा देखने पहुंचे लोग, सड़क पर लगा जाम। देखें #वीडियो@MPPoliceOnline #MPNews #PeoplesUpdate https://t.co/D0VnDdb4Bv pic.twitter.com/uANP5hWoQY
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 24, 2022
सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति
रविवार की छुट्टी और झमाझम बारिश होने के कारण भदभदा, कलियासोत डैम, कोलार डैम पर सुबह से ही सैलानियों की भीड़ जुटी हुर्इ है। वहीं राजधानी के जलाशयों में छलकने की जानकारी शहरवासियों को लगते ही इनके आसपास पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई। इस वजह से सड़कों पर सुबह से ट्रैफिक जाम होने लगा।
ये भी पढ़ें: झमाझम बारिश से बड़ा तालाब हुआ लबालब, भदभदा डैम के 2 गेट खुले, देखें VIDEO