
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि कास्तीगढ़ क्षेत्र के जद्दन बाटा गांव में बुधवार देर रात करीब दो बजे मुठभेड़ हुई, जब आतंकवादियों ने तलाश अभियान के संचालन के लिए एक सरकारी स्कूल में बनाए गए अस्थायी सुरक्षा शिविर पर गोलीबारी शुरू कर दी।
अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच एक घंटे से ज्यादा समय तक गोलीबारी हुई। सेना ने फायरिंग की तो आतंकी जंगल की ओर भाग गए, जहां सेना ने उन्हें घेर लिया गै। वे बचने के लिए रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं।
डोडा में कैप्टन समेत 5 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार (16 जुलाई) को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए। एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
कठुआ में 5 जवान हुए थे शहीद
जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार (8 जुलाई) को सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। गोलीबारी में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान घायल हुए। अधिकारियों ने बताया कि हमला एडवांस हथियारों से लैस 3 आतंकियों ने किया था, जो हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करके आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के लिए एक लोकल गाइड ने भी आतंकियों की मदद की थी।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन समेत 5 जवान शहीद, हेलिकॉप्टर से सर्चिंग जारी
3 Comments