
उज्जैन। महाकाल की नगरी में चुनावी साल में लगातार राजनीति के नए रंग देखने को मिल रहे हैं। हालिया मामला शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया से जुड़ा है। उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला कांग्रेस की राजनीति में भूचाल आ गया। कांग्रेस संगठन ने पहले भदौरिया को नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांगा। हालांकि उनका जवाब आने से पहले ही कांग्रेस ने विवाद बढ़ता देख दो घंटे बाद ही नया आदेश जारी कर उनकी अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज ने भी शहर अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की थी।
#उज्जैन अपडेट : शहर #कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया को पद से हटाया, ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई, अनुशासनहीनता मानते हुए कांग्रेस ने की कार्रवाई। ऑडियो वायरल होने के बाद #मुस्लिम समाज भी था नाराज, कल जिले के महिदपुर में आ रहे हैं #कमलनाथ, उनके दौरे के पहले हुई कार्रवाई,… pic.twitter.com/T0RssqX8rZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 18, 2023
यह है मामला
जो कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें रवि भदोरिया कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता को गालियां देते सुनाई पड़ रहे हैं। इसके साथ ही उज्जैन की महिला नेत्री नूरी खान और मुस्लिम समाज को लेकर भी कुछ बातें कही गई हैं। ऑडियो वायरल हो जाने के बाद शहर कांग्रेस की राजनीति में उबाल आ गया । ऑडियो की शिकायत प्रदेश संगठन तक पहुंचने के बाद पार्टी के प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने रवि भदौरिया को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा । हालांकि बाद में पार्टी ने नोटिस के जवाब का इंतजार करने के बजाय उन्हें पद से ही हटा दिया।
रवि बोले, मैं बेकसूर, मुस्लिम हुए खफा
इधर, रवि भदौरिया ने इस घटना के बाद अपना पक्ष रखते हुए ऑडियो को फेक बताते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि इस संबंध में पार्टी को सही जानकारी दी जाएगी। आज सुबह वीडियो वायरल होने क शाम को मुस्लिम समाज ने भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। मुस्लिम नेताओं ने बकायदा प्रेस वार्ता लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष को हटाने की मांग की थी। इनका कहना था कि रवि भदौरिया के ऑडियो से समाज जनों की भावनाएं आहत हुई हैं। इधऱ, कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने सुबह ही साफ कर दिया था कि वे इस मामले को संगठन के सामने रखेंगीं। गौरतलब है कि कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उज्जैन जिले के महिदपुर आ रहे हैं। ऐसे में उनके आगमन से पहले कार्रवाई कर इस मामले को ठंडा करने की कोशिश जारी है।
#उज्जैन: शहर #कांग्रेस अध्यक्ष #रवि_भदोरिया का #ऑडियो सोशल मीडिया पर #वायरल, महिला नेत्री और #सीनियर_लीडर के खिलाफ कही #आपत्तिजनक बातें, #पार्टी ने नोटिस जारी कर 3 दिन में मांगा जवाब, #मुस्लिम_समाज भी इस #लड़ाई में कूदा, देखें VIDEO | #Ujjain #Congress #RaviBhadoria #Audioviral… pic.twitter.com/pYTNCEmiPP
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 18, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें – BJP विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी ही पार्टी के सांसद पर भड़के, सतना सांसद गणेश सिंह को इशारों में कह दिया राक्षस; देखें Video