जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

‍BJP विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी ही पार्टी के सांसद पर भड़के, सतना सांसद गणेश सिंह को इशारों में कह दिया राक्षस; देखें Video

मैहर/सतना। साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं। पिछले कई दिनों से दल-बदल का भी दौर लगातार चल रहा है। इसी बीच आज मैहर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी पर तंज कसा है। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सतना सांसद गणेश सिंह के ऊपर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी लोकार्पण के कार्यक्रम में जाकर सांसद वाहवाही लूट रहे हैं। वह बताएं कि उन्होंने केंद्र की कौन सी योजना का लाभ मैहर को दिलाया है ? उनका यह बर्ताव मेरे बर्दाश्त के बाहर है… मैं इस तरह के राक्षसों का विनाश करने के लिए राजनीति में आया हूं।

मैहर में घुसना बंद करा देंगे :नारायण त्रिपाठी

प्रशासन द्वारा जारी किए गए प्रोटकॉल का पालन नहीं करने पर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि अगर सांसद जी आदतों से बाज नहीं आए तो मैहर में घुसना बंद करा देंगे।

‘गणेश सिंह हर काम में टांग अड़ाने की कोशिश करते हैं’

दरअसल, बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर मैहर के सिविल अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने आरोप लगाए कि सांसद गणेश सिंह ने लोकार्पण रोकने की कोशिश की। वे हर काम में टांग अड़ाने की कोशिश करते हैं। जब लोकार्पण की सभी तैयारियां पूरी हो गईं, और हम वहां पहुंचे तो सांसद ने अधिकारियों को फोन पर कहा कि लोकार्पण मंत्री करेंगे, लेकिन कब कौन मंत्री करेंगे यह नहीं बताया।

विधायक का भी प्रोटोकॉल होता है

नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जब काम हमारे प्रयास से हो रहे हैं तो उसके भूमिपूजन-लोकार्पण पर निर्णय लेने वाले सांसद कौन होते हैं ? विधायक का भी प्रोटोकॉल होता है। राज्य शासन की योजना और पैसे से होने वाले कार्यों का शिलान्यास, भूमिपूजन-लोकार्पण विधायक करते हैं। लेकिन किसी भी विधायक का क्षेत्र हो सांसद वहां टेढ़े-मेढ़े चलते हुए छाती फुलाकर पहुंच जाते हैं। सांसद अपनी योजनाओं, अपने काम का शिलान्यास-लोकार्पण करें, विधायकों के कामों का नहीं।

केंद्र की कौन सी योजना का लाभ मैहर को दिलाया ?

नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैं मीडिया के सभी भाइयों से निवेदन करूंगा, मैं चुनौती देता हूं कि सांसद जी के द्वारा मैहर में किए गए ऐसे कौन से कार्य है, खोजकर लाकर दीजिए, हम मैहर के सभी पत्रकारों का सम्मान करेंगे। उन्होंने आज तक किया क्या है ? आप केंद्र सरकार की कोई योजनाओं को लाकर बताओ, उसका भूमिपूजन, लोकार्पण किया हो तो मैं मानू कि सांसद जी धन्यवाद के पात्र है। चार बार के सांसद हो, सतना लोकसभा का कोई एक काम बता दें।

उन्होंने आगे कहा कि जिस मेडिकल कॉलेज को बार-बार अपनी उपलब्धि बता रहे हैं, वह उपलब्धि किसी दूसरे की नहीं बल्कि पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी की है और उनके साथ में स्वयं मुख्यमंत्री के पास मेडिकल कालेज के लिए गया था। एक बार फिर नारायण त्रिपाठी के बदले सुर के बाद विंध्य की राजनीति में भूचाल आ गया है।

ये भी पढ़ें- नारी सम्मान योजना के भरे हुए फॉर्म पर परोसे जा रहे समोसे और आलूबड़े! BJP ने इसे महिलाओं के सम्मान से जोड़ा, डाटा लीक होने का लगाया आरोप; कांग्रेस बता रही साजिश

संबंधित खबरें...

Back to top button