
मुकेश झा, जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब परिसर में छात्र संघ द्वारा कुलपति और प्रशासन का पुतला जलाया गया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हल्की फुल्की नोंकझोंक भी हुई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर नारेबाजी की एवं चेतावनी दी अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
इस वजह से विश्वविद्यालय में फूंका पुतला
रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय की कैंटीन में 15 फरवरी को असामाजिक तत्वों द्वारा बमबाजी हुई थी। इसके बाद से आज तक उन लोगों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही उनकी गिरफ्तारी। इसी बात को लेकर गत दिवस एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया और आज छात्र संघ द्वारा किया गया।
#जबलपुर : #रानी_दुर्गावती_विश्वविद्यालय में बुधवार की सुबह 11:00 बजे छात्र संघ द्वारा कुलपति का पुतला फूंका। गत दिवस हुई बमबारी के विरोध में।#RaniDurgavatiUniversity #BombAttack #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xOwOFnV0SH
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 22, 2023
आई कार्ड मुहैया कराया जाए
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय छात्र संघ के अभिनव तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन को अब आई कार्ड जारी करना चाहिए। ताकि असामाजिक तत्व विश्वविद्यालय में प्रवेश न सकें। हांलाकि, पूर्व में कुलपति ने कहा था कि जल्द ही यहां पर अब आई कार्ड जारी किए जाएंगे।
आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन होगा
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर इसी तरह से असामाजिक तत्वों को संरक्षण दिया जाएगा तो आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय में उग्र रूप से प्रदर्शन किया जाएगा। इसीलिए विश्वविद्यालय प्रशासन चेताया जा रहा हैं कि वे शीघ्र ही दोषियों पर कार्रवाई करें।