
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने कुत्ता खरीदने के लिए अपनी मां की हत्या कर दी। घटना उरला थाना क्षेत्र की है। आरोपी को जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता खरीदना था, लेकिन मां से 200 रुपए नहीं मिलने पर उसने हथौड़ी से हमला कर दिया।
मां की मौके पर मौत, पत्नी भी घायल
पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रदीप देवांगन ने पहले अपनी 70 साल की मां गणेशी देवांगन पर उस समय हमला किया, जब वह बिस्तर पर लेटी थी। वारदात में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर जब प्रदीप की पत्नी रामेश्वरी देवांगन कमरे में पहुंचीं तो आरोपी ने उस पर भी हथौड़ी से वार किया, जिससे वह घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुत्ता खरीदने को लेकर हुआ था विवाद
जांच में पता चला है कि जर्मन शेफर्ड कुत्ते की कीमत 800 रुपए थी। आरोपी के पास 600 रुपए थे, और वह 200 रुपए मां से मांग रहा था। मां के मना करने पर गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
बेटे ने दी पड़ोसियों को जानकारी
प्रदीप के तीन बच्चे हैं – 15 साल का बेटा, 13 साल की बेटी और 8 साल का बेटा। घटना के वक्त बड़ा बेटा घर में ही था। जब उसने अपनी दादी की चीखें और मां पर हमला होते देखा, तो वह तुरंत पड़ोसियों के पास दौड़ा और उन्हें सब कुछ बताया। पड़ोसी घर पहुंचे तो वहां लाश और खून से सनी पत्नी पड़ी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
घटना के बाद प्रदीप मौके से फरार हो गया है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। ASP लखन पटले ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है। वहीं उसकी पत्नी की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।