भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी, 5 संभागों में बिजली गिरने का अलर्ट

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। लगातार बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात के रविवार को कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने के असर से 8-9 अगस्त को प्रदेश में कहीं–कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरन प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, रीवा, सागर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा इंदौर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि बैराड़ में 9, करेली, मोहखेड़, तेंदुखेड़ा में 6, बीजाडांडी, सींगोड़ी, ग्वालियर, बमोरी में 5 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने चंबल संभाग के जिलों में तथा शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सीहोर, नर्मदापुरम, खरगोन, शाजापुर, आगर, अनूपपुर, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सागर एवं दमोह जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन संभागों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, सागर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button