
भोपाल। आमतौर पर मुख्यमंत्री, मंत्री, उद्योगपति और ब्यूरोक्रेट्स से लेकर पार्षद-सरपंच भी अपने बच्चों की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। लेकिन मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे डॉ. वैभव की 24 फरवरी को हो रही शादी सादगी के चलते सुर्खियों में है। इस शादी में केंद्र व दूसरे राज्यों के मंत्री-सीएम एवं हाई प्रोफाइल नेताओं के बजाय सीएम डॉ.यादव ने बहुत ही सीमित लोगों को आमंत्रित किया है। घर में मांगलिक कार्यक्रमों में सीएम की मौजूदगी प्रतीकात्मक ही रही। विवाह पुष्कर के एक रिजॉर्ट में महज दो-ढाई सौ रिश्तेदार और परिजनों की मौजूदगी में हो रहा है।
निजता बनी रहे, इसलिए की डेस्टिनेशन वेडिंग
- पारिवारिक निजता बनी रहे इस लिए की डेस्टिनेशन वेडिंग। भोपाल या उज्जैन में यह हो पाना संभव नहीं था।
- शादी के घर में गणेश पूजन, माता पूजन, मंडप, हल्दी और संगीत के कार्यक्रम चलते रहे। सीएम प्रतीकात्मक मौजूदगी दिखाकर बैठकें भी निपटाते रहे।
- शुक्रवार रात सगाई के कुछ देर पहले ही सीएम अजमेर पहुंचे। दिन भर उनके व्यस्त कार्यक्रम रहे।