टेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

फर्जी कोर्ट ऑर्डर के ईमेल भेजकर लोगों को ठग रहे स्कैमर्स, सरकार ने दी इससे बचने की सलाह

डिजिटलाइजेशन के जमाने में स्कैमर्स अलग-अलग तरह से लोगों को ठग रहे है। इस बीच एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें स्कैमर्स एक फर्जी कोर्ट ऑर्डर का ईमेल भेज कर ठगते है। दअरसल इस ईमेल में आपको कहा जाएगा कि आपके इंटरनेट उपयोग के खिलाफ कोर्ट ऑर्डर जारी किया गया है। साथ ही अनुचित तरह से इसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी जाएगी। बताया जाएगा की ये मेल भारतीय खुफिया ब्यूरो (Indian Intelligence Bureau) की ओर से आपको भेजा गया है। 

साइबर क्राइम पोर्टल में करे शिकायत 

सरकार ने इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है और सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है। PIB Fact Check के एक्स हैंडल पर इस धोखाधड़ी को लेकर एक चेतावनी जारी की है और स्पष्ट किया है कि इस ईमेल पर विश्वास न करें।

ये मेल केवल लोगों को डराने या फंसाने के लिए बनाया गया है। अगर आपको अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर चिंता है, तो साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत जरूर करें। 

स्कैम से बचने के लिए क्या करें? 

  1. अगर आपको कभी भी ऐसे ईमेल आए, तो घबराएं नहीं। यह केवल आपको डराने और धोखा देने का एक प्रयास है। 
  2. मेल में आए किसी भी लिंक को क्लिक न करें, और न ही कोई एपीके (APK) फाइल डाउनलोड करें। यह आपके डिवाइस में मैलवेयर फंक्शन डालने का एक तरीका है। 
  3. इस ईमेल को cybercrime.gov.in, भारत के आधिकारिक साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर रिपोर्ट करें। सतर्क रहें और इस तरह के स्कैमर्स से खुद को बचाएं। 

संबंधित खबरें...

Back to top button