ताजा खबरराष्ट्रीय

बांदा में दर्दनाक हादसा : पुलिस लाइन में जर्जर बैरक गिरी, मलबे में दबकर सिपाही की मौत

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में दर्दनाक हादसा हो गया। देर रात जर्जर बैरक गिर जाने से उसके मलबे में दबकर एक सिपाही की मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि पुलिस लाइन स्थित एक जर्जर पुरानी बैरक (पुलिसकर्मी आवास) सोमवार रात अचानक भरभराकर गिर गई, जिसके मलबे में दबकर सो रहे सिपाही सोनेलाल यादव (50) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृत सिपाही सोनेलाल कानपुर देहात जिले का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के साथ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर शव बाहर निकाला गया। एएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आज की अन्य खबरें…

जयपुर के कालवाड़ इलाके में चलती बोलेरो में लगी आग, वाहन में जिंदा जलकर युवक की मौत

जयपुर। जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह चलती बोलेरो में अचानक आग गई। इस हादसे में एक युवक की जिंदा जल कर मौत हो गई। चम्पापुरा के पास की यह घटना बताई जा रही है। थाना अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन का दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मृतक राहुल चौधरी (35) उपभोक्ता विभाग में अकाउंट ऑफिसर था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस अधिकारी द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हालांकि, दूसरे कारणों को लेकर भी जांच की जा रही है।

बुलंदशहर में अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मारी, दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के डिबाई थाना क्षेत्र में एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंग बली चौरसिया ने बताया कि संभल जिले के धनारी थाना इलाके के तहत रहने वाले कुछ लोग अलीगढ़ जिले से एक कार से नोएडा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सोमवार देर रात एक बजे के करीब डिबाई कोतवाली इलाके के तहत दानपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मरने वालों में पुष्पेंद्र (25), जितेंद्र (30), प्रमोद (18) और नीरज (21) शामिल हैं। इसमें नीरज और प्रमोद सगे भाई हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सतना : मैहर में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, 2 छात्र घायल

सतना।  मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में आज एक शासकीय स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से दो छात्र घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मैहर थाना क्षेत्र के घुरपुरा गांव में शासकीय स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से पांचवी कक्षा के दो छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मैहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया। घायल बच्चों का नाम सुभाष कोल और शारदा कोल बताया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button