भोपालमध्य प्रदेश

पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, CM शिवराज ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में मानसिक दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उनके साथ मौजूद रहे।

दीप प्रज्वलन कर स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

शिविर में खिलाड़ियों को सम्मानित किया

सीएम शिवराज ने भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में मानसिक दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर (स्पेशल ओलंपिक भारत, मध्यप्रदेश) में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

‘चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी भी अंधेरा है’

मानसिक मंद दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि चलो जलाएं दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा है, औरों के लिए जीने में अद्भुत आनंद है। हमारे वे भाई बेटे-बेटी जो दिव्यांग हैं, उन्हें थोड़ा सा सहयोग मिल जाए तो वे दुनिया में चमत्कार करके दिखा सकते हैं।

पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित

ये दिव्यांग नहीं, दिव्य हैं : CM

सीएम शिवराज ने कहा कि यदि भगवान कोई एक चीज नहीं देता तो दूसरी चीज जरूर देता है। ये दिव्यांग नहीं, दिव्य हैं। ये समाज का कर्तव्य और शासन की ड्यूटी है कि हमारे ऐसे भाइयों और बहनों की जिंदगी में भी खुशियों के रंग बिखेरें।

‘आप अकेले नहीं हैं’

सीएम ने आगे कहा कि आप अकेले नहीं हैं मध्यप्रदेश की सरकार आपके साथ खड़ी है। आज भी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। आगे भी हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- शिवराज सिंह चौहान ही होंगे अगले CM

संबंधित खबरें...

Back to top button