भोपालमध्य प्रदेश

शराबबंदी पर पूर्व सीएम उमा भारती ने किए ट्वीट, 2 अक्टूबर को बड़े आंदोलन का दिया संकेत; CM शिवराज से कही ये बात

मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती शराबबंदी को लेकर लगातार सक्रिय हैं। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर सीएम शिवराज को बड़ा मैसेज दिया है। उमा भारती ने लिखा- मेरा अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। अब ये शिवराज जी के हाथ में है कि भोपाल में महिलाओं का एकत्रीकरण सरकार के लिए धन्यवाद व आशीर्वाद के आयोजन में बदल जाए।

ओरछा के माथे पर कलंक

शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने बुधवार को ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, मैं जब कल रात को ओरछा पहुंची, ओरछा के माथे पर लगा हुआ कलंक वह शराब की दुकान मेरे विरोध के बाद कुछ दिन बंद रहकर फिर खुल गई। लोगों में भारी आक्रोश है। मैंने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है कि वे भाजपा शासित सभी राज्यों के लिए एक जैसी जन हितैषी शराब नीति लागू करने का विचार करें।

तीर्थ दर्शन योजना का दिया उदाहरण

उमा भारती ने आगे कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने 2018 के पहले के अपने कार्यकाल में कुछ ऐसी योजनाएं बनाई थीं। जिसका अनुशरण भाजपा शासित राज्यों एवं विपक्ष के शासित राज्यों ने भी किया था। उदाहरण के तौर पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन। यह शिवराज जी की सरकार की नूतन पहल थी जिसकी सर्वत्र प्रशंसा एवं अनुशरण हुआ।

सीएम शिवराज को दिया अल्टीमेटम

उमा भारती ने कहा कि शिवराज जी अपनी नई शराब नीति को वापस लेकर एक आदर्श जन हितैषी संशोधित शराब नीति प्रस्तुत कर सकते हैं। हो सकता है कि मध्य प्रदेश ही एक आदर्श शराब नीति के लिए मॉडल राज्य बन जाए। मेरा तो मध्यप्रदेश में शराब की दुकान के एवं आहातों के सामने अकेले खड़े हो जाने का अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। यह अब शिवराज जी के हाथ में है कि वह 2 अक्टूबर का मध्य प्रदेश की महिलाओं का भोपाल में एकत्रीकरण हमारी सरकार के लिए धन्यवाद एवं आशीर्वाद के आयोजन में बदल जाए।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में शराब दुकान पर भगवा झंडा लगा देख भड़कीं उमा भारती, काफिला रुकवाकर उतरवाया ध्वज

ये भी पढ़ें: पूर्व CM उमा भारती ने 41 ट्वीट कर बयां किया अपना दर्द, बताया कैसे उनसे गंगा मंत्रालय ले लिया गया था वापस

संबंधित खबरें...

Back to top button