इंदौरमध्य प्रदेश

एयरपोर्ट से बिना कोविड टेस्ट के भागे दो पैसेंजर्स, दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से आए थे इंदौर

इंदौर एयरपोर्ट पर बिना कोरोना की जांच के दो यात्री भाग गए। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर बुधवार रात दुबई एयर इंडिया की फ्लाइट आई। जिसमें 3 पैसेंजर्स का कोविड टेस्ट होना था। दोनों ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। अभी तक उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज पहुंचे गुफा मंदिर, PM Modi की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया

गाइडलाइन के तहत कंपनी को करानी थी जांच

जानकारी के अनुसार, दुबई की फ्लाइट रात करीब 9.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। इसमें 115 पैसेंजर्स सवार थे। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उड़ान कंपनी को 2 प्रतिशत यात्रियों की कोरोना जांच की जानी थी। विमान के उतरते ही उसमें सवार यात्री सनावर अली, हातिम और हकीमुद्दीन का चयन किया गया। उन्हें जांच करवाने के लिए कहा गया।

ये भी पढ़ें: MP में लॉकडाउन और बाजार बंद को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

चुने हुए 3 में से 2 यात्री भाग गए

इमीग्रेशन और कस्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें एयरलाइंस के कर्मचारियों के साथ जांच करवाने के लिए लैब में जाना था। लेकिन जब एयरलाइंस के कर्मचारी तीनों यात्री को लेने पहुंचे, तो केवल सनावर अली वहां पर मौजूद थे। लेकिन दो यात्री हातिम और हकीमुद्दीन वहां से चले गए थे। दोनों के मोबाइल पर फोन लगाकर बुलाने का प्रयास किया गया तो उनके मोबाइल भी बंद थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को मामले की सूचना दी गई। उनकी तलाश की जा रही है।

एयर इंडिया को मिलेगा नोटिस

उक्त मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि यह एयर इंडिया की लापरवाही है। इस तरह से यात्री कैसे भाग सकते हैं। अगर वे लोग संक्रमित हुए तो वे कितने लोगों को संक्रमित कर देंगे। मामले में एयर इंडिया को नोटिस दिया जाएगा। उनकी गलती के कारण यात्री बिना जांच कर भाग गए है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button