भोपालमध्य प्रदेश

MP में लॉकडाउन और बाजार बंद को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

भोपाल। एमपी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते बुधवार को कोविड की नई गाइडलाइन भी जारी की गई है। वहीं आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन और बाजार बंद करने को लेकर बयान दिया है।

ये भी पढ़ें: MP में कोरोना की नई गाइडलाइन: शादी में 250 मेहमान हो सकेंगे शामिल, शव यात्रा में 50 लोगों की अनुमति, बड़े मेलों पर रोक

लॉकडाउन और बाजार बंद को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से इन अफवाहों से खुद को दूर रखने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।वर्तमान‌ में प्रदेश में लॉकडाउन और बाजार बंद करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए उल्लंघन करने वालों को खुली जेल और मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: अज्ञात बदमाशों ने किया गश्त कर रहे पुलिस बल पर हमला, रायफल लूटकर भागे, एक जवान घायल

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर दें स्पष्टीकरण

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक पर गृह मंत्री नरोत्तम ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को घेरा। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी घटना पर पूरी तरह से खामोश है जबकि कैप्टन अमरिंदर पहले भी सिद्धू के पाकिस्तान कनेक्शन को बता चुके हैं।

ये भी पढ़ें: अज्ञात बदमाशों ने किया गश्त कर रहे पुलिस बल पर हमला, रायफल लूटकर भागे, एक जवान घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button