इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : फर्जी टिकट से जाना चाह रहे थे जम्मू, दो यात्री पकड़ाए, एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ के जवान को ऐसे दिया चकमा

इंदौर। एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट के साथ धार के दो यात्री पकड़ाए हैं। दोनों फर्जी टिकट के जरिए जम्मू जाना चाह रहे थे। दोनों शख्स सीआरपीएफ के जवानों को फर्जी ई-टिकट दिखाकर एयरपोर्ट के गेट नंबर एक से अंदर दाखिल हुए। लेकिन, काउंटर से उन्हें टिकट सही नहीं होने पर बाहर भेज दिया गया। इसके बाद मामले को संदिग्ध देखते हुए तुरंत एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दी। जहां सीआरपीएफ जवानों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।

सीआरपीएफ जवान को दिया चकमा

एरोड्रम थाने के एसआई के मुताबिक, घटना 15 दिसंबर की सुबह की है। जब इंदौर से जम्मू जाने वाली फ्लाइट का ई-टिकट लेकर धार के रहने वाले अभिषेक कनेरिया निवासी राजेन्द्र कॉलोनी और उसके एक अन्य साथी को पकड़ा गया है। दोनों के पास एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट थी। उन्होंने पहले गेट नम्बर 1 से एंट्री की और गेट पर मौजूद सीआरपीएफ जवानों को मोबाइल में ई-टिकट दिखाकर दाखिल हो गए। जिसके बाद यहां से वे एयरपोर्ट परिसर में अंदर घुसे। काउंटर पर जब उस टिकट का मिलान किया तो वो फर्जी निकले। जिसके बाद प्रबंधन को सूचना दी गई और दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने दोनों यात्रियों को छोड़ा

पुलिस ने बताया कि अभिषेक कनेरिया निवासी धार अपने साथियों के साथ इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E959 STD से सुबह 9.05 बजे जम्मू जा रहा था। लेकिन, दोनों के पास फर्जी टिकट थी। पुलिस अब आरोपियों से यह जानकारी जुटा रही है कि उन्होंने यह टिकट क्यों बनाई थी। जब फरियादी से पुलिस ने जानकारी ली तो उसका कहना था कि दोनों ने जम्मू जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक की थी। लेकिन, वो टिकट फर्जी है या गलत है इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। पुलिस द्वारा अब यात्रियों ने जिस व्यक्ति से टिकट बुक करवाए हैं। उसकी जानकारी लेगी। पुलिस ने इस मामले में कोई भी अपराध पंजीबद्ध नहीं किया है। वहीं, पुलिस ने दोनों यात्रियों की जानकारी लेकर फिलहाल के लिए उन्हें छोड़ दिया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें –इंदौर में चले लात-घूंसे, पानी भरने को लेकर दो होटल संचालक आपस में भिड़े, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button