
लॉस एंजिल्स। ऑस्कर के इतिहास में पहली बार भारत ने दो अवॉर्ड जीते हैं। 95वें ऑस्कर समारोह में फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। ‘एवरीथिंग एवरीवेयर’ फिल्म ने सात कैटेगरी में अवॉर्ड जीते और सबसे सफल फिल्म बनीं। नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था। ऑस्कर में आरआरआर के गीतकार चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरावानी ने अवॉर्ड प्राप्त किया। द एलिफेंट व्हिस्परर्स की डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अवॉर्ड लिया।
भारत को कब-कब मिला ऑस्कर
- 1992 में फिल्ममेकर सत्यजीत रे को ‘ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’ का ऑस्कर
- 1983 में फिल्म गांधी के लिए भानु अथैया को कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए गोल्डन ट्रॉफी
- 2008 में ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग और ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’
- 2019 गुनीत मोंगा की ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ को बेस्ट डाक्यूमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट)
नाटू-नाटू पर परफॉर्मेंस
ऑस्कर के मंच पर सिंगर काल भैरव और हालु सिप्लिगंज ने नाटू-नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान आरआरआर के अभिनेता रामचरण और जूनियर एनटीआर भी समारोह में मौजूद रहे।
दीपिका पादुकोण हुईं भावुक
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समारोह में अवॉर्ड प्रेजेंटर के रूप में उपस्थित रही। जैसे ही फिल्म आरआरआर के गीत को ऑस्कर मिलने की घोषणा हुई तो दीपिका भावुक हो गई। दीपिका काली ड्रेस में आई थी। ऑस्कर अवार्ड में 62 साल पहले रेड कार्पेट का चलन शुरू हुआ था। इस बार इस ट्रेंड को बदल दिया गया। समारोह में स्टार्स ने शैम्पेन कलर की कार्पेट पर एंट्री ली।
असाधारण! नाटू नाटू की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना है, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। आरआरआर और द एलिफेंट विस्परर्स की टीम को बधाई। – नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
आज पूरा देश गर्व से भरा है। यह साबित करता है कि भारतीय संगीत और फिल्मों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। – शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री