अंतर्राष्ट्रीय

सियासी संकट: पाकिस्तान में सड़कों पर उतरे इमरान समर्थक, PAK सेना को बताया चोर

पाकिस्तान में राजनीतिक हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं। एक तरफ आज नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा होनी है। वहीं दूसरी तरफ इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद विरोध प्रदर्शन का नया सिलसिला शुरू हो गया है। इमरान के लाखों समर्थक कराची से लाहौर तक प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग है कि इमरान खान को फिर से पीएम बनाया जाए। इस दौरान भीड़ से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी सुनाई दिए।

कौन है चौकीदार?

दरअसल, रावलपिंडी में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) पार्टी के शेख राशिद एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पाक सेना के लिए ‘चौकीदार चोर है’ जैसे नारे लगाए गए। । प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सेना को चौकीदार कहकर संबोधित किया। हालांकि, शेख राशिद ने सेना के खिलाफ नारेबाजी न करने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील भी की।

इमरान को पीएम की कुर्सी से हटाने के पीछे पाकिस्तान की सेना और सेना प्रमुख जनरल बाजवा का हाथ माना जा रहा है।

ट्रेंड किया ‘इम्पोर्टेड सरकार मंजूर नहीं’

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इमरान खान पहले से ही विदेशी साजिश का आरोप लगाते नजर आए हैं। इसके बाद ट्विटर पर ‘इम्पोर्टेड सरकार मंजूर नहीं’ ट्रेंड करता हुआ दिखाई दिया। प्रदर्शन के दौरान भी लोग इस तरह की तख्तियां लिए दिखाई दिए।

इमरान ने समर्थकों का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि यह एतिहासिक भीड़ है, जो ‘बदमाशों’ के नेतृत्व वाली इंपोर्टेड सरकार का विरोध कर रही है।

पाकिस्तान को मिलेगा नया वजीर-ए-आजम

पाकिस्तान को आज नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा। नेशनल असेंबली में दोपहर करीब 2 बजे नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा। जानकारी के मुताबिक देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ के नाम पर मुहर लग सकती है। वहीं इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से शाह महमूद कुरैशी को पीएम पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। वह भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी नेशनल असेंबली जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- इमरान सरकार गिरते ही पाकिस्तान में सियासी घमासान : इमरान के करीबी के घर पर छापेमारी, इस्लामाबाद में सेना तैनात

संबंधित खबरें...

Back to top button