
धार। जिले के राऊ-खलघाट फोरलेन के पलाश चौराहा पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों का सुबह पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
क्या है मामला?
दरअसल, रविवार देर रात करीब 3 बजे, इंदौर की ओर से आ रही एक कार (MP09 DB 1024) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और फिर आगे चल रहे ट्राले से जा भिड़ी। इस हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कार के दरवाजे और कांच तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पहले धामनोद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया।
हादसे में जान गंवाने वाले और घायल
हादसे में कार में सवार मदन पिता गोपाल और हर्ष पिता संजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार अन्य तीन लोग, आनंद पिता बद्रीलाल, नारायण पिता बाबूलाल और प्रशांत पिता भेरूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के अस्पताल में रेफर किया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
धामनोद पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में कार के अनियंत्रित होने और तेज रफ्तार को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Guna News : धागा फैक्ट्री में लगी आग, मशीनें और सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने दीवार तोड़कर पाया आग पर काबू