
प्रयागराज। आस्था के महाकुंभ में मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर मंगलवार को संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पांच करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। मेला प्रशासन का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान करने वालों की संख्या 10 करोड़ तक जा सकती है। मंगलवार देर शाम तक 4.64 करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया था और रात 12 बजे तक यह आंकड़ा पांच करोड़ को पार करने का अनुमान है।
भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में 1 से 12 वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं हाईकोर्ट को भी 30 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
एक दिन में 5.34 करोड़ लोगों का नया रिकॉर्ड
कुंभ मेले के दौरान संगम नगरी में श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि हर रिकॉर्ड टूट गया। मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ नगर ने विश्व का सबसे बड़ा जिला बनने का नया इतिहास रच दिया। जिले में आबादी का आंकड़ा 5.34 करोड़ तक पहुंच गया, जो विश्व के सबसे बड़े शहर टोक्यो की आबादी को भी पीछे छोड़ चुका है।
महाकुंभ नगर विश्व का सबसे बड़ा जिला
मंगलवार को 4.64 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। जिले की आबादी (70 लाख) जोड़ने के बाद कुल संख्या 5.34 करोड़ पहुंच गई। यह संख्या विश्व के सबसे बड़े शहर टोक्यो की आबादी को भी पार कर गई। सिर्फ दो घंटे (शाम 4 से 6 बजे के बीच) में 70 लाख लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इससे पहले मकर संक्रांति के अवसर पर 4.20 करोड़ श्रद्धालुओं के साथ भी प्रयागराज ने विश्व का सबसे बड़ा जिला बनने का रिकॉर्ड बनाया था।
भीड़ ने तोड़ी बैरिकेडिंग, व्यवस्था चरमराई
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की थी। लेकिन, बढ़ती भीड़ के दबाव के चलते शास्त्री ब्रिज समेत कई स्थानों पर बैरिकेडिंग टूट गई। श्रद्धालु सीधे पुल से नीचे उतरकर मेले में प्रवेश कर गए। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची। 15 किलोमीटर तक का लंबा जाम लगा हुआ है और मेला क्षेत्र को ने व्हीकल जोन में बदल दिया गया है।
मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया था स्नान
गौरतलब है कि महाकुम्भ में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर साढ़े 3 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी। वहीं, मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ लोगों के आगमन का अनुमान है। इस बीच मौनी अमावस्या पर जनसैलाब के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए भीड़ की निगरानी की जा रही है।
25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की होगी बारिश
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं पर आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जाएगी। अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान करेंगे। इसके लिए लगभग 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की व्यवस्था की गई है। उपनिदेशक उद्यान, प्रयागराज मंडल कृष्ण मोहन चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 5 क्विंटल अतिरिक्त गुलाब की पंखुड़ियां भी तैयार रखी गई हैं।
ये भी पढ़ें- Mauni Amavasya 2025 : मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान, राहु काल का रहेगा साया, महाकुंभ में इस समय न करें स्नान