इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : फिल्म Raees देखकर रईस बनना चाहता था चोर… दवा व्यापारी के घर बोला धावा, जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ; गिरफ्तार

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक दवा व्यापारी के घर नाबालिग चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

72 घंटे के चोर गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना 8 जुलाई की है, जब राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले दवा व्यवसाई आनंदम महाजन जो कि साईं शरण अपार्टमेंट धन्वंतरी नगर में रहते हैं उनके यहां चोरों ने धावा बोलकर घर में रखे हुए सोने के जेवर और रुपए लेकर फरार हो गए। जब पुलिस द्वारा मामले की तलाश की गई तो उन्हें इलाके के सीसीटीवी फुटेज में एक नाबालिग दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब बाल अपचारी की जानकारी निकाली गई तब पता चला कि उसने इंदौर के कई थाना क्षेत्र में इन वारदात को अंजाम दे रखा था। फरियादी की शिकायत के बाद लगातार पुलिस द्वारा इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी के रुपयों से दोस्तों के साथ करता था पार्टी

पुलिस द्वारा नाबालिग चोर से जानकारी निकाली गई कि पता चला कि नाबालिग चोरी के रुपयों से दोस्तों के साथ महंगी-महंगी पार्टी करता था। ऐशों आराम के लिए वह वारदातों को अंजाम देता था।

Raees के बाद रईस बनने का सोचा

कुछ समय पहले शाहरुख खान की फिल्म Raees देखने के बाद वह बड़ा आदमी बनना चाहता था, जिसके लिए उसने चोरी की वारदात  को अंजाम देना करना शुरू किया। बता दें कि आरोपी के खिलाफ द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में कई अपराध दर्ज हैं।

सराफा व्यापारी को भी आरोपी बनाया

नाबालिग द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी का सोना सराफा में बेचा जाता था, जहां पर पुलिस द्वारा दो सराफा व्यापारियों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। जिसमें संजय पिता पुरुषोत्तम व मुकेश पिता रमेश चंद्र को धारा 411 में गिरफ्तार कर दोनों सुनारों से चोरी का माल बरामद किया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : मैडम बेटू तुम को प्यारा है लेकिन बच्चों ने क्या बिगाड़ा है! विश्वविद्यालय में प्रोफेसर द्वारा डॉग लाए जाने पर NSUI की धमकी, कॉलेज कैंपस में लगाए पोस्टर

संबंधित खबरें...

Back to top button