ताजा खबरराष्ट्रीय

काल बनी अंगीठी : दिल्ली में दम घुटने से अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों की मौत, दरवाजा बंद करके सोया तो सोता ही रह गया परिवार; जानें मामला

नई दिल्ली। अंगीठी से लापरवाही बरतने के कारण दिल्ली से दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं। आउटर नॉर्थ दिल्ली के खेड़ा इलाके में दम घुटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं इंद्रपुरी में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। दरअसल, ठंड से बचने के लिए ये लोग अंगीठी जलाकर कमरे में रखकर सो गए। जिसके बाद कमरे में धुंआ भरता रहा और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

पति-पत्नी सहित 2 बच्चों की मौत

पहली घटना दिल्ली के खेड़ा इलाके की है। यहां एक घर में 4 लोगों की लाश मिली है। पति-पत्नी और दो बच्चों की लाश बरामद हुई है। जिनमें से एक बच्चे की उम्र 7 साल और दूसरे की 8 साल बताई जा रही है। यहां परिवार रात में अंगीठी कमरे में जलाकर सो गया। जिसके बाद कमरे में धुंआ भर गया और सफोकेशन की वजह से कमरे में सो रहे पूरे परिवार की मौत हो गई।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाले शव

जब परिवार सुबह देर तक नहीं उठा तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर पुलिस को कमरे में जलती हुई अंगीठी मिली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दी जानकारी

अतिरिक्त डीसीपी बी भरत रेड्डी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दंपती और 2 बच्चों की मौत हो गई है। एक फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। अंगीठी के नमूने एकत्र किए गए हैं। संदेह है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। हर पहलू से जांच चल रही है।

इंद्रपुरी में भी अंगीठी के चलते दो लोगों की मौत

दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके के सी ब्लॉक में भी दो लोगों की अंगीठी की वजह से मौत हो गई। मरने वालों की पहचान अभिषेक और सोम बहादुर के रूप में हुई है। दोनों कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे, जिसके चलते दम घुटने से उनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। दोनों मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहले भी अंगीठी ले चुकी है जान

द्वारका इलाके के पोचनपुर गांव में गुरुवार (11 जनवरी) की रात दम घुटने से युवा दंपती की मौत हो गई थी, जबकि इनका दो माह का मासूम बच्चा बाल-बाल बच गया था। कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए कमरे में जलाई गई आग परिवार के लिए काल बन गई थी।

ये भी पढ़ें – आज मणिपुर से शुरू होगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, 67 दिन… 15 राज्य और 6700 km की तय करेंगे दूरी; जानें रूट मैप

संबंधित खबरें...

Back to top button