मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में दो युवतियों से दुष्कर्म करने के मामले सामने आए हैं। बता दें कि युवकों ने पहले प्यार के जाल में फंसाया, उसके बाद युवतियों को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती की। जानकारी के मुताबिक, युवतियों ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो वे मुकर गए। हालांकि हनुमानताल और अधारताल पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : MP में 24 घंटे में 19 नए कोरोना संक्रमित, इंदौर में सबसे ज्यादा 12 केस; प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 175
हनुमानताल थाना क्षेत्र का मामला
हनुमानताल पुलिस के मुताबिक, 20 वर्षीय युवती की साल 2018 पड़ोस में रहने वाले रजनीश सोनी से दोस्ती हुई थी। इस दौरान युवक ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। जैसे ही युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने धमकी देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पिता के साथ थाने पहुंची युवती की शिकायत पर दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : MP में ठंड फिर दिखाएगी तेवर, कई जिलों में बारिश के आसार, अभी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
अधारताल थाना क्षेत्र का मामला
अधारताल पुलिस के मुताबिक, अनूपपुर जिला निवासी 28 वर्षीय युवती की साल 2021 फरवरी में गोविंदा से दोस्ती हुई थी। फिलहाल युवक जयप्रकाश नगर अधारताल में रहता है। बताया जा रहा है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। उसके बाद युवक ने शादी करने से मना कर दिया। हालांकि पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।