जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा; महुआ बीनने गए थे दोनों

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में शनिवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने के कारण दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दो भाइयों की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। ये घटना कोठी थाना क्षेत्र के भैंसवार गांव की है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी है।

पूरे गांव में पसरा सन्नाटा

पुलिस के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के भैंसवार ग्राम के आशुतोष गौतम (14) व ज्योति स्वरूप गौतम (12) की शनिवार सुबह नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

सुबह महुआ बीनने गए थे दोनों भाई

दोनों भाई सुबह महुआ बीनने के लिए गए थे। इसी बीच वे नदी नहाने चल गए। उनके साथ में एक और छोटा बच्चा भी था। दोनों भाई नदी में नहाने के दौरान डूबने लगे तो उस छोटे बच्चे ने भागकर गांव में लोगों को जानकारी दी। नदी गांव के पास ही थी। जब तक लोग पहुंचे तब तक दोनों भाई पानी में डूब चुके थे।

पुलिस को बुलाया और शवों को पानी से बाहर निकलवा। वहीं घटना की जानकारी लगते ही राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सतना विधायक एवं लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा, रैगांव की पूर्व विधायक कल्पना वर्मा गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। सभी ने मामले की जांच करवाने और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़ें- रीवा में 60 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, JCB से खुदाई की जा रही

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button