जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाई महिला प्रोफेसर हुई कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर में मचा हड़कंप, लैब को जारी किया नोटिस

जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जबलपुर के एक सरकारी कॉलेज की 56 वर्षीय महिला प्रोफेसर की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसके बाद आज उन्होंने लैब की एक रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में देकर चुनावी ड्यूटी से अपना नाम वापस लेने का आवेदन दिया। जैसे ही महिला ने छुट्टी लेने का कारण बताया तो दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई।

दरअसल, महिला कोरोना पॉजिटिव है। उनका कहना है कि उन्हें सर्दी खांसी थी, जिसकी जांच करवाई तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। रिपोर्ट लेकर जब महिला छुट्टी का आवेदन देने कलेक्ट्रेट पहुंची तो हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रोफेसर की ड्यूटी निरस्त कर दी गई है।

लैब के खिलाफ होगा नोटिस जारी

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रिपोर्ट जारी करने वाली लैब के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है। मेडिकल बोर्ड को सूचना दिए बिना कोरोना की रिपोर्ट जारी की गई। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की और से इस संबंध में लैब के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।

ड्यूटी से बचने के लिए बना रहे बहाना

चुनाव ड्यूटी में कर्मचारी प्रतिदिन छुट्टी का आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। इनमें हार्ट, कैंसर, डायबिटीज और घर में शादी के अलावा छोटे बच्चों का हवाला देकर ड्यूटी से बचना चाहते हैं। फिलहाल निर्वाचन कार्यालय सभी मामलों में विचार करने के बाद जरूरतमंदों को राहत दे रहा है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो कि ड्यूटी से बचने के लिए बहाना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें-नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा; महुआ बीनने गए थे दोनों

संबंधित खबरें...

Back to top button