ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाईयों में लड़ाई, शव के दो टूकड़े करने पर अड़े, विवाद बढ़ता देख पहुंची पुलिस

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा पिता की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि बड़ा बेटा पिता को काट कर जलाने की जिद करने लगा। परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें मनाने कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस को सूचना दी गई।

ये है पूरा मामला

ये मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम ताल लिधौरा का है। जहां रविवार को 85 वर्ष के ध्यानी सिंह घोष का निधन हो गया था। ध्यानी सिंह के दो बेटे हैं। छोटा बेटा दामोदर सिंह और बड़ा बेटा किशन सिंह। छोटे बेटे दामोदर ने पिता की देखभाल की थी। पिता की मौत के बाद वह उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। तभी बड़ा बेटा किशन सिंह अपने परिवार के साथ वहां पहुंच गया और पिता के अंतिम संस्कार करने की जिद करने लगा। दामोदर ने इसका विरोध किया, क्योंकि किशन और उनके परिवार ने पिता की बीमारी के दौरान उनकी देखभाल नहीं की थी।

शव के दो टुकड़े करने पर अड़े

मामला तब बिगड़ गाय जब किशन ने पिता के शव के दो टुकड़े करने की बात कह दी। उसने भाई से कहा कि एक टुकड़े का अंतिम संस्कार तुम कर दो, एक टुकड़े का मैं कर दूंगा। परिजनों और रिश्तेदारों की समझाइश का कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को विवाद की सूचना दी।

छोटे बेटे ने किया अंतिम संस्कार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बात की। इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों के समझाने के बाद छोटे बेटे दामोदर को अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी। पुलिस मौजूदगी में मामला शांत हुआ और छोटे बेटे दामोदर ने पिता का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान पुलिस के कहने पर बड़ा बेटा किशन और उसका परिवार भी वहां मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें – Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में अब तक 34 करोड़ ने लगाई डुबकी, बसंत पंचमी पर कड़ी व्यवस्था; प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों की NO एंट्री

संबंधित खबरें...

Back to top button