ताजा खबरराष्ट्रीय

Vadodara Boat Accident : वडोदरा नाव हादसे में 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 16 की कैपेसिटी वाली बोट में बैठाए थे क्षमता से ज्यादा; चालक और मैनेजर गिरफ्तार

वडोदरा। वडोदरा में हरणी तालाब में हुए नाव हादसे 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हरणी तालाब का मुख्य ठेकेदार परेश शाह फरार है। बता दें कि हादसे में 12 बच्चों समेत दो टीचर्स की मौत हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि 16 लोगों की कैपेसिटी वाली नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाया था। जिसमें 23 छात्र और चार टीचर्स शामिल हैं। बाकी बचे 11 बच्चे और दो टीचर्स को बचाया गया।

सीएम ने कलेक्टर को दिए सख्त निर्देश

जांच में सामने आया है कि कुछ ही छात्रों को लाइफ जैकेट पहनाई गई थी, बाकी सभी बिना लाइफ जैकेट के थे। हादसे के बाद वडोदरा पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस मामले की जांच कलेक्टर एबी गोर को सौंपी है। उन्हें 10 दिन के अंदर जांच पूरी कर सरकार को सौंपने का निर्देश दिया है।

इन 18 लोगों के खिलाफ FIR

पुलिस ने नाव चालक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनमें मैसर्स कोटिया परियोजना प्रबंधक बीनीत कोटिया, हितेश कोटिया, गोपालदास शाह, वत्सल शाह, जतिन कुमार हरिलाल दोशी, दीपेन शाह, धर्मिल शाह, रश्मीकांत सी प्रजापति, नेहा डी दोशी, नूतनबेन पी शाह, तेजल आशीष कुमार दोशी, भीम सिंह कुडियाराम यादव, वेदप्रकाश यादव, धर्मिन भटानी, वैशाखीबेन पी शाह, प्रबंधक हरणी लेकजोन, शांतिलाल सोलंकी, नाव चालक नयन गोहिल और नाव चालक अंकित का नाम शामिल है। यह FIR वडोदरा महानगर पालिका के कार्यकारी इंजीनियर राजेश भाई रमन भाई चौहान ने दर्ज कराई है।

हादसे में मरने वालों के नाम

हादसे में मृतकों की पहचान मोहम्मद अयान, मोहम्मद अनीस गांधी (13), रोशनी पंकजभाई शिंदे (10), रुतवी प्रतीक शाह (10), जाहबिया मोहम्मद यूनुस सूबेदार (10), विश्व कुमार कल्पेशभाई निज़ामा (10), रेयान हारुन खलीफा (10), सकीना सोकत अब्दुलरासुर (9), फाल्गुनीबेन मनीषभाई पटेल (45), अलिसाबानु महामद उमर कोठारीवाला (9), मुव्वज़ा मोहम्मद माहिर शेख (8), नैंसी राहुल माली (8), आयत अल्ताफ़ हुसेनी मंसूरी (9), आसिया फारूक खलीफा (11), छायाबेन सुरती (45) के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में हादसा हुआ है। हरणी तालाब में हादसे का शिकार हुए बच्चे न्यू सनराइज स्कूल के हैं। नाव सवार छात्र पिकनिक मनाने गए थे। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे और टीचर्स सेल्फी के लिए नाव में एक तरफ पहुंच गए थे, जिससे नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।

ये भी पढ़ें-गुजरात के वडोदरा में नाव पलटी, 13 बच्चों और 2 टीचर्स की मौत; पीएम ने सहायता राशि की घोषणा की, सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख

संबंधित खबरें...

Back to top button