अंतर्राष्ट्रीय

इमरान खान का राष्‍ट्र के नाम संबोधन : कहा- आखिरी बॉल तक डटा रहूंगा, भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

सियासी संकट के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज पाकिस्तान के लिए फैसले की घड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि मैं न झुकूंगा, न कौम को झुकने दूंगा। मैं आजाद विदेश नीति का पक्षधर हूं, मैं भारत या किसी से विरोध नहीं चाहता।

ये भी पढ़ें: इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन कैंसिल; आर्मी चीफ और ISI डीजी से मुलाकात के बाद लिया यू-टर्न

इमरान आखिरी बॉल तक मैदान पर डटा रहा है

पाक पीएम ने संबोधन के इस दौरान कहा कि पाकिस्तान का फैसला रविवार को (पाकिस्तान नेशनल असेंबली में) होगा। संसद में वोटिंग होगी और तय होगा कि पाकिस्तान की सत्ता में कौन काबिज होगा। लेकिन जो लोग ये कह रहे हैं कि इमरान इस्तीफा देगा तो वो यह जान लें कि इमरान मुकाबला में आखिरी बॉल तक मैदान पर डटा रहा है और डटा रहेगा। मैंने हार कभी जिंदगी में नहीं मानी है।

अपनी कौम को किसी की गुलामी नहीं करने दूंगा : इमरान

इमरान खान ने अपने संबोधन कहा कि जब मैंने 25 साल पहले राजनीति शुरू की थी तब कहा था कि ना मैं झुकूंगा और ना ही अपनी कौम को किसी के सामने झुकने दूंगा। अपनी कौम को किसी की गुलामी नहीं करने दूंगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दहशतगर्दी के खिलाफ है। पाकिस्तान के कबाइली इलाकों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे कबाइली इलाकों को दूसरों से बेहतर जानते हैं।

मैं भारत से विरोध नहीं चाहता : इमरान

पाक पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका का हिमायती बनना मुशर्रफ की बड़ी गलती थी। मैं आजाद विदेश नीति का पक्षधर हूं। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ लड़ा और उसने ही प्रतिबंध लगा दिए। उन्होंने कहा कि मैं भारत या किसी और से विरोध नहीं चाहता। पाक पीएम ने आगे कहा कि हमारी फॉरेन पॉलिसी किसी के खिलाफ नहीं थी। मैंने पहली बार भारत के खिलाफ तब बोला जब भारत ने कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय कानून को 5 अगस्त 2019 को तोड़ा।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी PM इमरान खान की पूर्व पत्नी ने उड़ाया मजाक, कपिल शर्मा शो का नाम लेकर किया ट्रोल

अमेरिका को है मुझसे दिक्कत : इमरान

पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि अमेरिका को मुझसे दिक्कत है, दूसरे दलों या नेताओं से नहीं है। अमेरिका ने रिश्ते खत्म करने की धमकी दी। इमरान ने कहा कि बाहरी लोगों ने यहां के लोगों के साथ मिलकर हमारी सरकार को गिराने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि रूस जाने का फैसला हमारे अकेले का नहीं था। मेरे रूस जाने से अमेरिका नाराज हो गया।

पाकिस्तान के लिए अगले 48 घंटे अहम

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद का कहना है कि अगले 48 घंटे काफी ज्यादा अहम हैं। इन 48 घंटे में राजनीतिक हालात एक नया मोड़ ले सकते हैं। उन्होंने देश को शनिवार की रात तक इंतजार करने के लिए कहा है।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button