
एलन मस्क के खरीदने के बाद से ही ट्विटर लाइमलाइट में बनी हुई है। इसी बीच अब ट्विटर के डाउन होने की खबर है। कई यूजर्स को आज सुबह से अपने ट्विटर अकाउंट एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। कई यूजर्स ने इसके स्क्रीनशॉट्स शेयर किये हैं। वहीं अब तक ट्विटर ने डाउन को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
फीड पेज पर दिखा यह मैसेज
यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किये हैं। जिसमें फीड पेज पर यूजर्स को एक मैसेज लिखा दिख रहा है कि, Something went wrong, but don’t fret — let’s give it another shot. (कुछ गलत हो गया है, लेकिन घबराएं नहीं – फिर से कोशिश करें)। हालांकि, केवल वेब यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ऐप यूजर्स के लिए चीजें फिलहाल ठीक हैं।
ट्विटर का आज ब्लैक फ्राइडे
इन दिनों ट्विटर कर्मचारियों की छटनी को लेकर भी चर्चा में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज से ट्विटर उन कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए जानकारी देगा कि सोमवार से उन्हें नौकरी पर नहीं आना है।
येे भी पढ़ें- ट्विटर में छंटनी! 50% कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं एलन मस्क, रिपोर्ट में दावा
ब्लू टिक के लिए देने होंगे 660 रुपए
ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ यानी वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दरअसल, अपने ट्वीट में मस्क ने कहा कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर फीस के रूप में देने होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि फीस हर देश में अलग-अलग होगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत लोगों को क्या फायदे मिलेंगे।
येे भी पढ़ें- एलन मस्क का ऐलान: Twitter पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 660 रुपए, मिलेंगी ये सुविधाएं