ताजा खबरराष्ट्रीय

Manipur Violence : सीएम बीरेन सिंह का बड़ा ऐलान, मणिपुर में आज से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं होंगी बहाल

मणिपुर। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच आम जनता को बड़ा राहत दी गई है। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में 3 मई से भड़की जातीय हिंसा के मद्देनजर निलंबित मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शनिवार यानी कि आज से बहाल की जाएंगी। सीएम ने मुक्त आवाजाही व्यवस्था को रद्द करने का भी आह्वान किया, जिसके तहत भारत-म्यांमा सीमा के पास दोनों ओर रह रहे लोगों को बिना किसी दस्तावेज के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर तक भीतर जाने की अनुमति है।

इंटरनेट सेवाएं आज से राज्यभर में बहाल की जाएंगी : CM

सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सरकार ने फर्जी समाचार, दुष्प्रचार और नफरत फैलाने वाली सामग्री का प्रसार रोकने के लिए तीन मई को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी थीं, लेकिन स्थिति में सुधार होने के कारण मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज से राज्यभर में बहाल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ‘‘अवैध प्रवासियों” के आने की समस्या से निपटना जारी रखेगी। इसके साथ ही उन्होंने भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। देखें VIDEO

क्या है मामला ?

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़प हुई थी। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मैतेई समुदाय की है और ये मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। आदिवासियों-नगा और कुकी की आबादी 40 प्रतिशत है और ये पर्वतीय जिलों में रहते हैं।

ये भी पढ़ें- People’s Update LIVE : मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा, राधा जन्मोत्सव में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button