
अनुज मैना- एक्सीलेंस कॉलेज की लाइब्रेरी ज्ञान का एक ऐसा स्थान है जहां छात्र न केवल सीखते हैं, बल्कि प्रेरित भी होते हैं। 39,000 से भी अधिक पुस्तकों के संग्रह वाली यह लाइब्रेरी ज्ञान का एक जीवंत केंद्र है, जो छात्रों को उनकी शैक्षणिक खोज में सशक्त बनाता है। लाइब्रेरी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक छात्र का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाता है। भारत सरकार के ई-ग्रंथालय पोर्टल के अनुसार, हर दिन 300 से 400 छात्रों की उपस्थिति के साथ यह लाइब्रेरी मप्र में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले पुस्तकालयों में से एक है। स्टूडेंट्स को अपने कोर्स से संबंधित बुक्स के साथ ही मोटिवेशनल और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित बुक्स भी रखी गईं हैं। कॉलेज स्टाफ की प्रकाशित बुक्स भी डिस्प्ले की गईं हैं।
भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ भी किया तैयार
लाइब्रेरी में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ भी तैयार किया गया है। यहां पर सांची, तक्षशिला, नालंदा जैसे ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी उपलब्ध है। साथ ही नृत्य, गायन, वादन जैसी कलाओं से संबंधित पुस्तकें भी हैं।
चार साल में सिविल सर्विसेज में चयनित हुए 30 स्टूडेंट्स
बीते चार साल में कॉलेज के 30 स्टूडेंट्स सिविल सेवा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। इनमें गुंजिता अग्रवाल, दमिनी दिवाकर, जय बरांगे, शुभम अग्रवाल, लिपि नागायच और अंकेश वर्मा का चयन यूपीएससी में हुआ।
कॉलेज के टॉपर्स की आंसर शीट भी लाइब्रेरी में शामिल
लाइब्रेरियन प्रज्ञा गुप्ता नायक ने बताया कि लाइब्रेरी में कॉलेज के टॉपर्स की आंसर शीट भी रखी जातीं हैं, ताकि अन्य छात्र उन्हें देखकर अपनी राइटिंग स्किल डेवलप कर सकें। सबसे अधिक बुक्स पढ़ने वाले छात्रों को सम्मानित करते हैं।
लाइब्रेरी में जरूरत की सभी बुक्स
मैं बीए थर्ड ईयर का स्टूडेंट हूं और पिछले तीन साल से लाइब्रेरी में आ रहा हूं। इस लाइब्रेरी में हमारी जरूरत की सभी बुक्स उपलब्ध हैं। लाइब्रेरी में अलग-अलग टाइटल की बुक्स उपलब्ध हैं, जिन्हें हम जरूरत के समय हम इन्हें इश्यू करवा सकते हैं या फिर लाइब्रेरी के रेफ्रेंस सेक्शन में बैठकर पढ़ सकते हैं। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की बुक्स भी लाइब्रेरी में हैं। – राजुल कुशवाह, स्टूडेंट
कोर्स की बुक्स खरीदने की नहीं पड़ती जरूरत
मैं नियमित रूप से लाइब्रेरी आती हूं और अपनी पढ़ाई का काम यही पर पूरा करती हूं। कोर्स से संबंधित कई बुक्स तो हमें खरीदनी ही नहीं पड़ती, क्योंकि सभी बुक्स लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं। इन बुक्स को हम घर के लिए इश्यू भी करवा सकते हैं। मैं कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी भी कर रही हूं तो वे बुक्स भी लाइब्रेरी में हैं तो खरीदने की आवश्यकता नहीं लगती। – निधि पटले, स्टूडेंट
ई-लाइब्रेरी, फ्री वाईफाई की सुविधा भी
लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स के लिए ई- लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध है, ताकि जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकें। लाइब्रेरी में फ्री वाईफाई सुविधा भी उपलब्ध है। स्टूडेंट्स की मांग पर लाइब्रेरी को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खोलने का प्रयास किया जा रहा है। – डॉ. प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर