
इंदौर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस को एक सूटकेस में युवक का शव मिला। युवक के शव को सूटकेस में भरकर आग भी लगाई थी, आग देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: हादसा या आत्महत्या! भदभदा पुल के पास मिला युवक का शव, 2 दिन से तलाश रहे थे गोताखोर
शव जलाने सूटकेस में लगाई आग
राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार, घटना निहालपुर मंडी के पास की है। पुलिस को रविवार सुबह सूचना मिली कि एक सूटकेस में किसी का शव पड़ा है और उसमें आग लगाई गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई। पुलिस के मुताबिक, ये शव शनिवार देर रात से रविवार सुबह 5 बजे के बीच में फेंका गया है। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसे जलता देख पुलिस को सूचना दी थी। प्रारंभिक जांच में यह लग रहा है कि हत्या कहीं की और पहचान छिपाने के मकसद से उसे सूटकेस में भरकर जलाया गया। शव किसका है इसका पता नहीं चल सका है।
सूटकेस में बिना कपड़े का था शव
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। उसके शरीर को चाकुओं से गोदा गया। जिसके बाद सूटकेस में भरा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, शव पूरी तरह जला नहीं है। शव के आंतरिक अंग भी बाहर निकले हुए थे। वहीं शव की पहचान छूपाने के लिए कपड़े भी उतार दिए। हालांकि पुलिस कह रही है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस सीसीटीवी और सूटकेस के आधार पर जांच कर रही है।