
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश का नाकाम कर दिया। गुगलधार में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ के दौरान हुई मुठभेड़ में सेना और पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के आधिकारिक ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से इस संबंध में जानकारी शेयर की गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार, 4 अक्टूबर को सेना और पुलिस को एक संदिग्ध एक्टिविटी दिखी। गुगलधर क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के जॉइंट आपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।
कठुआ मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल की हुई थी मौत
इससे पहले कठुआ जिले में बिलावर तहसील के कोग-मंडली में 28 सितंबर को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद की मौत हो गई थी। इसके दूसरे दिन सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।
कुलगाम मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 5 सुरक्षाकर्मी घायल
28 सितंबर को कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में भी एनकाउंटर हुआ था। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान सेना के 4 जवान और कुलगाम के ASP घायल हो गए थे।
आदिगाम एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान बडगाम के चडूरा का रहने वाले आकिब अहमद शेरगोजरी और कुलगाम के ही चावलगाम के रहने वाले उमैस वानी के रूप में हुई है। दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते थे।
One Comment