बॉलीवुडमनोरंजन

Janhit Mein Jaari Trailer: लोगों को जागरूक करने निकलीं Nushrratt Bharuccha… लेकिन घर में मच गया कोहराम, आगे क्या होगा?

बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है। कंडोम सेल्स गर्ल के रूप में नुसरत भरुचा एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसमें नुसरत के अलावा पावेल गुलाटी, अन्नू कपूर, अनुद ढाका और परितोष त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

क्या है फिल्म की कहानी?

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की ‘जनहित में जारी’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जो कंडोम बेचने का काम करती है। पैसे की मजबूरी में शुरू किया गया ये काम पहले तो एक्ट्रेस (मन्नू) को बिल्कुल पसंद नहीं आता है, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें मजा आने लगता है। वो समाज के लोगों की सोच बदलने का फैसला करती है। हालांकि परिवार और समाज दोनों ही मन्नू के खिलाफ हो जाते हैं। ऐसे में मन्नू की जिंदगी में प्यार की एंट्री होती है।

कंडोम बेचने वाली वूमनिया की धूमधाम से शादी तो हो जाती है, लेकिन असली कहानी तब शुरू होती है, जब उसी कंडोम की वजह से मन्नू की शादी में तनाव पैदा होने लगता है। मन्नू की समाज और अपनों से लड़ाई फिल्म का क्लाइमेक्स है। लोगों की उठती उंगली के खिलाफ मन्नू अपनी आवाज उठाती है। अब देखना ये है कि कंडोम के इस्तेमाल को लेकर लोगों को जागरूक करने के अपने मिशन में मन्नू कितनी सफल हो पाती है।

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande के नए लुक से डरे लोग? किसी ने कहा चुड़ैल… तो कोई बोला- भागो भूत आया है…

ट्रोल हुई थीं नुसरत

मूवी में नुसरत के अपोजिट अनुध सिंह नजर आएंगे। मूवी का निर्देशन जय बसंतु सिंह ने किया है। ये एक सोशल कॉमेडी ड्रामा है। नुसरत की एक्टिंग और पावरफुल सब्जेक्ट की तारीफ की जा रही है। मूवी ‘जनहित में जारी’ के ट्रेलर को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि जनहित में जारी 10 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इससे पहले मूवी के पोस्टर और टीजर को शेयर करने पर नुसरत को लोगों ने ट्रोल भी किया। एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अश्लील कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए। इस वीडियो को शेयर कर नुसरत ने कहा था कि यही सोच तो बदलनी है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button